दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी के दौरे से आर्थिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा : रूस - वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की अगुवाई में रूस पहुंचा प्रतिनिधिमंडल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने रूस के दौरे पर होंगे, जहां वह चार सितंबर से छह सितंबर के बीच आयोजित होने जा रहे ईस्टर्न इकॉनोमिक फोरम (ईईएफ) में हिस्सा लेंगे. इस पर रूस ने कहा, मोदी के दौरे से आर्थिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर...

नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 15, 2019, 10:12 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 1:58 AM IST

मॉस्कोः रूस को उम्मीद है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे से दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ेगा, क्योंकि भारत ने घोषणा की है कि वह इस देश में निवेश बढ़ाएगा.

पीयूस गोयल (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने रूस के दौरे पर होंगे, जहां वह चार सितंबर से छह सितंबर के बीच आयोजित होने जा रहे ईस्टर्न इकॉनोमिक फोरम (ईईएफ) में हिस्सा लेंगे

इससे पहले भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल यहां पहुंचा है.

जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत समेत 130 कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल थे.

प्रतिनिधिमंडल ने रूसी समकक्ष के साथ बातचीत की, जिसकी अगुवाई रूस के उप प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के फार ईस्ट दूत यूरी ट्रनेव ने की.

रूसी प्रतिनिधिमंडल में फार ईस्ट व आर्कटिव विकास मंत्री अलेक्जेंडर कोजलोव, फार ईस्टर्न रीजन के प्रमुखों के साथ-साथ फेडरल एग्जिक्यूटिव अथॉरिटीज और 120 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल थे.

पढ़ेंः PAK फिर खीझा, इमरान ने कहा- कश्मीर पर क्यों खामोश है विश्व समुदाय

ट्रनेव ने कहा, 'मुझे पक्का विश्वास है कि हमारे देशों के नेताओं के बीच संपर्क से पूरे निवेश माहौल को बढ़ावा मिलेगा और कारोबारी इस बात से सहमत होंगे कि निवेश सुरक्षित है'.

Last Updated : Sep 27, 2019, 1:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details