बेंगलुरु : भारतीय वायुसेना ने स्पिन उड़ान परीक्षण के पुराने किरन विमान बेड़े को बदलने के लिए एचएएल द्वारा डिजाइन और विकसित स्वदेशी इंटरमीडिएट जेट ट्रेनर उड़ान का परीक्षण किया.
एयरक्राफ्ट का संचालन सेवानिवृत्त कैप्टन एच.वी. ठाकुर और सेवानिवृत्त वींग कमांडर पी. अवस्ति ने किया.
किसी विमान का स्पिन परीक्षण उसके उड़ान परीक्षण का सबसे महत्वपूर्ण चरण है. इसेक बाद परीक्षण को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि टारगेट को पूरा करने के लिए विमान के व्यवहार का आकलन किया जा सके.