नई दिल्ली : भाजपा को अमित शाह के स्थान पर आज नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा को इस पद पर निर्विरोध रूप से चुना गया. पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी राधामोहन सिंह ने जेपी नड्डा के अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की.मौके पर भाजपा मुख्यालय में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और अन्य पार्टी नेता भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि जे पी नड्डा को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भाजपा मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक के शुरू होने से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नड्डा का अभिनंदन किया और उन्हें बधाई दी. बता दें, पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम बातों पर विचार-विमर्श किया गया.
पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाषण में कहा कि मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं जब मंच की ओर अपने वरिष्ठ नेताओं को देखता हूं तो गौरवान्वित महसूस करता हूं. और मुझे अपना इतिहास याद आ जाता है कि उनके नेतृत्व में काम करने का मुझे बहुत लंबा अवसर मिला. उन्होंने कहा कि वे पूरे देश में भाजपा को पहुंचाएंगे. वहां पर कमल खिलाएंगे. नड्डा ने कहा, 'मेरी राजनीति में कोई पारिपारिक पृष्ठभूमि नहीं रही. हिमाचल प्रदेश के एक सुदूर गांव से आकर इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलती है तो यह सिर्फ भाजपा में संभव है.' उन्होंने कहा, 'अमित शाह ने कहा है कि अभी भाजपा का उत्कर्ष पर पहुंचना बाकी है. प्रधानमंत्री जी ने भी कहा कि अभी पार्टी बहुत आगे ले जाना हैं. जो कुछ भी ताकत और सामर्थ्य होगा मैं काम करूंगा तथा हम भाजपा को उत्कर्ष की स्थिति में ले जाएंगे.'
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'देश में सबसे बड़ी पार्टी हमारी है. सबसे ज्यादा सांसद और विधायक हमारे हैं। देश और कई राज्यों में हमारी सरकारें हैं। हम रुकने वाले नहीं हैं. कुछ प्रदेश अभी बच गए हैं वहां भी हमारा निशाना हैं। आने वाले समय में सारे भारत में भाजपा के कमल को पहुंचाएंगे.'
पीएम ने दी बधाई
जेपी नड्डा के अध्यक्ष बनने पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी हमेशा आदर्शों और मूल्यों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का विस्तार संघर्ष और संगठन की पटरी पर हुआ.