दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी-ट्रंप बैठक पाकिस्तान के दुष्प्रचार पर अंतिम प्रहार: भाजपा - मोदी-ट्रंप की बैठक को लेकर भाजपा ने दी प्रतिक्रिया

जी-7 समिट में पीएम मोदी और ट्रंप के बीच हुई बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत की गई. भाजपा ने इस बैठक को पाकिस्तान पर प्रहार बताया. मोदी-ट्रंप बैठक को लेकर भाजपा प्रवक्ता नरसिम्हा राव ने क्या कुछ कहा जानें...

भाजपा प्रवक्ता नरसिम्हा राव

By

Published : Aug 27, 2019, 4:01 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:10 AM IST

नई दिल्लीः पीएम मोदी और ट्रंप के बीच बैठक को लेकर भाजपा की प्रतिक्रिया सामने आई है.पार्टी ने कहा है कि यह बैठक कश्मीर मुद्दे पर भारत को घेरने संबंधी पाकिस्तानी दुष्प्रचार पर निर्णायक प्रहार है.

इस संबंध में भाजपा के प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने कहा,प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हुई बैठक में पाकिस्तान के दुष्प्रचार पर निर्णायक प्रहार किया गया.

राव ने कहा,पाकिस्तान किसी ऐसे बयान की उम्मीद कर रहा था जिससे उसे उम्मीद की आखिरी किरण मिलती,लेकिन बैठक में इस बात की स्पष्ट रूप से पुष्टि की गई है कि भारत और पाकिस्तान से संबंधित किसी भी मुद्दे पर द्विपक्षीय ढंग से चर्चा की जानी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की गुंजाइश को सोमवार को सिरे से खारिज किया था और कहा था कि दोनों देश द्विपक्षीय रूप से सभी मुद्दों पर चर्चा कर समाधान कर सकते हैं और हम किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देना चाहते.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बगल में बैठकर मीडिया से बातचीत के दौरान मोदी ने यह टिप्पणी की.

पढ़ेंः 'दोस्त मोदी से मुलाकात अच्छी रही' जी-7 बैठक के बाद ट्रंप ने किया ट्वीट

ट्रंप ने मोदी से मुलाकात से पहले कहा था कि वह फ्रांसीसी शहर बिआरित्ज में जी-7शिखर सम्मेलन से इतर कश्मीर मुद्दे पर चर्चा करेंगे.

आपको बता दें, ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने और मोदी ने बीती रात कश्मीर के बारे में काफी विस्तार से बात की और उन्हें लगता है कि भारत और पाकिस्तान इसका समाधान कर सकते हैं.

राव ने कहा कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म किये जाने पर अमेरिका ने भारत के रूख पर पहले ही सहमति जताई थी.

Last Updated : Sep 28, 2019, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details