नई दिल्लीः पीएम मोदी और ट्रंप के बीच बैठक को लेकर भाजपा की प्रतिक्रिया सामने आई है.पार्टी ने कहा है कि यह बैठक कश्मीर मुद्दे पर भारत को घेरने संबंधी पाकिस्तानी दुष्प्रचार पर निर्णायक प्रहार है.
इस संबंध में भाजपा के प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने कहा,प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हुई बैठक में पाकिस्तान के दुष्प्रचार पर निर्णायक प्रहार किया गया.
राव ने कहा,पाकिस्तान किसी ऐसे बयान की उम्मीद कर रहा था जिससे उसे उम्मीद की आखिरी किरण मिलती,लेकिन बैठक में इस बात की स्पष्ट रूप से पुष्टि की गई है कि भारत और पाकिस्तान से संबंधित किसी भी मुद्दे पर द्विपक्षीय ढंग से चर्चा की जानी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की गुंजाइश को सोमवार को सिरे से खारिज किया था और कहा था कि दोनों देश द्विपक्षीय रूप से सभी मुद्दों पर चर्चा कर समाधान कर सकते हैं और हम किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देना चाहते.