नई दिल्ली/वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया है. काल भैरव मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी कलेक्ट्रेट पहुंचे. वहां मौजूद एनडीए के सभी नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसी क्रम में उन्होंने पंजाब पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को देखते ही झुककर प्रणाम किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रस्तावकों में शामिल वाराणसी के पाणिनी कन्या महाविद्यालय की प्रिंसिंपल अन्नपूर्णा शुक्ला के भी पैर छुए. अन्नपूर्णा शुक्ला पंडित मदन मोहन मालवीय की मुंहबोली बेटी कही जाती हैं. दूसरी तरफ 85 वर्षीय प्रकाश सिंह बादल पंजाब में पांच बार मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
इस पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी को यह एहसास हो गया है कि वे हारने वाले हैं इसलिए घटक दलों को साथ लेकर चल रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने आज वाराणसी में निर्वाचन पदाधिकारी के सामने सारी कागजी