पटना :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में चार रैलियों को संबोधित करेंगे.
भाजपा के प्रदेश मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोदी आज छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री आज अपने रैली संबोधन की शुरुआत प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद के राजनीतिक गढ़ छपरा से करेंगे.
इसमें कहा गया है कि छपरा के बाद वह समस्तीपुर जाएंगे और वहां के हाउसिंग बोर्ड मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
जानकारी के अनुसार इसके बाद प्रधानमंत्री मोतिहारी के गांधी मैदान में और फिर बगहा के बाबा भूतनाथ कॉलेज मैदान में एक रैली को संबोधित करने के साथ ही वह प्रदेश में अपने प्रचार अभियान का समापन करेंगे.
बिहार में भाजपा की सहयोगी जद यू के सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समस्तीपुर और बगहा की बैठकों में मोदी के साथ मंच साझा करेंगे. बता दें कि आज शाम को बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार समाप्त होगें.
चार जिले में चुनावी जनसभा
पीएम मोदी सबसे पहले छपरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद पीएम पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी में लोगों से मुखातिब होंगे. प्रधानमंत्री की तीसरी जनसभा समस्तीपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में आयोजित की जाएगी. इसके बाद पीएम मोदी की चौथी जनसभा पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में होगी. यहां वे बाबा भूतनाथ कॉलेज में बीजेपी के नौ और जदयू कोटे से लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवार के लिए वोट की अपील करेंगे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लकेर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. पीएम की जनसभा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. प्रधानमंत्री की जनसभा में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कराते हुए लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गईं हैं.
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी की तीन रैलियां : सावधान किया, समझाया और फिर हुए आक्रामक
बिहार चुनाव की महत्वपूर्ण तिथियां:-
- पहला चरण: 28 अक्टूबर 2020- 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान
- दूसरा चरण: 03 नवंबर 2020- 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान
- तीसरा चरण: 07 नवंबर 2020- 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान
- चुनाव के नतीजे- 10 नवंबर 2020