दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'प्रबुद्ध भारत' के 125वें वार्षिकोत्सव पर संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रबुद्ध भारत पत्रिका भारत के प्राचीन आध्यामिक ज्ञान के संदेश को प्रसारित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम रही है. इसका प्रकाशन चेन्नई (तत्कालीन मद्रास) से शुरू किया गया था. अब इसके 125 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर पीएम मोदी संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Jan 31, 2021, 9:02 AM IST

Updated : Jan 31, 2021, 2:20 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जनवरी को रामकृष्ण मिशन की मासिक पत्रिका 'प्रबुद्ध भारत' के 125वें वार्षिकोत्सव पर संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

'प्रबुद्ध भारत' पत्रिका भारत के प्राचीन आध्यात्मिक ज्ञान के संदेश को प्रसारित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम रही है. इसका प्रकाशन चेन्नई से शुरू किया गया था, जहां से दो साल तक इसका प्रकाशन होता रहा. बाद में इसे उत्तराखंड के अल्मोड़ा से प्रकाशित किया जाने लगा.

अप्रैल 1899 में पत्रिका के प्रकाशन का स्थान अद्वैत आश्रम में स्थानांतरित कर दिया गया और तब से वहीं से इस पत्रिका का प्रकाशन हो रहा है.

पीएमओ ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री 31 जनवरी की दोपहर लगभग 3.15 बजे इस समारोह को संबोधित करेंगे. इस समारोह का आयोजन मायावटी स्थित अद्वैत आश्रम कर रहा है.

पढ़ें : किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी आज करेंगे 'मन की बात'

भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता, दर्शन, इतिहास, मनोविज्ञान, कला और अन्य सामाजिक मुद्दों पर कई महान हस्तियों ने अपने लेखन के माध्यम से 'प्रबुद्ध भारत' के पन्नों पर अपनी छाप छोड़ी है.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बाल गंगाधर तिलक, भगिनी निवेदिता, अरबिंदो, पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे लेखकों ने कई वर्षों तक पत्रिका में योगदान दिया.

Last Updated : Jan 31, 2021, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details