नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्क कोविड-19 इमरजेंसी फंड में योगदान के लिए बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान को धन्यवाद दिया है.
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर बीते दिनों दक्षेस देशों के प्रतिनिधियों से बात की थी. उन्होंने इस बातचीत में कोविड-19 इमरजेंसी फंड का प्रस्ताव रखा था और इस कोष के लिए भारत की ओर से एक करोड़ डॉलर देने की घोषणा की थी.
पढ़ें :दक्षेस कोरोना आपात कोष : नेपाल, भूटान व मालदीव ने लिया योगदान का संकल्प
नेपाल, मालदीव और भूटान ने पीएम मोदी के प्रस्ताव पर इस आपात फंड के लिए योगदान किया था और अब बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान ने अपना योगदान किया है. अफगानिस्तान ने 10 लाख डॉलर, श्रीलंका ने 50 लाख डॉलर और बांग्लादेश ने 15 लाख डॉलर देने की घोषणा की है.