दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी ने भरी हुंकार, कहा- मेरा काम देश की चौकीदारी करना है - Chowkidar Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर के लगभग 25 लाख चौकीदारों से संवाद किया. पूरे देश से कई चौकीदारों ने पीएम मोदी से सवाल भी किए.

चौकीदारों से PM मोदी का संवाद (साभार-दूरदर्शन)

By

Published : Mar 20, 2019, 5:30 PM IST

Updated : Mar 20, 2019, 10:01 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के चौकीदारों से सीधी बात कर रहे हैं. ऑडियो ब्रिज तकनीक से हो रही इस बातचीत में पीएम मोदी ने सबसे पहले होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि गरीबी समाप्त होने तक वे चैन से नहीं बैठेंगे.

पढ़ें पीएम मोदी के संवाद के मुख्य बिंदु:

  • मेरा अपमान करना नामदारों की फितरत बन गई है.
  • चोटपाकिस्तान में लगी, दर्द हिंदुस्तान के लोगों को हुआ.
  • कामदारों के प्रति नफरत फैलाते हैं नामदार
  • मेरा काम देश की चौकीदारी करना
  • परिवार के प्रति ड्यूटी निभाते हैं चौकीदार
  • उन्होंने कहा कि आज देश में हर जगह चौकीदारों की चर्चा हो रही है.
  • ओडिशा से किए गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को जवाब मिलेगा.
  • आंध्र के सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि मैं भी चौकीदार, आप भी चौकीदार.
  • इसके जवाब में PM मोदी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और आम आदमी के बीच फर्क मिटने से बड़ा फर्क पड़ता है.
  • पीएम ने कहा कि शिक्षक, डॉक्टर समेत हर वो आदमी जो अपनी ड्यूटी चौकस होकर करता है वह चौकीदार है.
    नरेंद्र मोदी ने चौकीदारों के साथ संवाद किया.

गाली को ही गहना बनाना, ये मैंने अपने जीवन का मंत्र बना लिया है और मैं पूरी निष्ठा और प्रमाणिकता के साथ आगे बढ़ता हूं. एक चौकीदार ने जब देश के चौकीदार से कहा कि आप चिंता मत करना, हम सब आपके साथ हैं.

BJP के शीर्ष नेताओं ने अपने नाम में जोड़ा चौकीदार (डिजाइन फोटो)

आजकल हर जगह चौकीदारों की ही चर्चा है, चाहे टीवी हो या ट्वीटर, देश हो या विदेश, गांव हो या शहर हर जगह चौकीदार शब्द की ही गूंज है. आज पूरा देश चौकीदार होने की शपथ ले रहा है और कह रहा है - #MainBhiChowkidar.

मैं आप सभी चौकीदारों से माफी मांगता हूं क्योंकि कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए बिना कुछ सोचे-समझे गाली-गलौच करना शुरू कर दिया है और चौकीदार को चोर कह दिया और चौकीदारों की तपस्या के सामने सवालिया निशान खड़ा कर दिया.

हम सभी देशवासियों को हमारी सेना पर गर्व होना चाहिए, जान की बाजी लगाकर उन्होंने कितना बड़ा पराक्रम किया, देश के वीर शहीदों का उन्होंने किस प्रकार चुन-चुन कर हिसाब चुकता किया. आज हर भारतीय को गर्व है, लेकिन वहीं विपक्षी पार्टियों के रवैये को देखकर हर कोई हैरान और दुखी है.

हमे बहुत आगे बढ़ना है. अपने बच्चों को बहुत बड़ा बनाना है, उन्हें डॉक्टर बनाना है, इंजिनियर बनाना है, सेना का जवान बनाना है, देश का प्रधानमंत्री भी बनाना है. लेकिन हम सबको अपने बच्चों के भीतर चौकीदार के संस्कार को बनाए रखना है.

चौकीदारों के साथ होली मना कर मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.

बता दें कि इससे पहले BJP ने #MainBhiChowkidar कैंपेन चलाया था. इसके बादपार्टी के शीर्ष नेताओं ने अपने नाम में चौकीदार शब्द भी जोड़ा.

Last Updated : Mar 20, 2019, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details