देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कारण 52 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि प्रदेश में 1100 से अधिक केस एक्टिव हैं. ताजा घटनाक्रम में सैनिकों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात की. पीएम ने कहा कि राज्य सरकार और सेना के अधिकारियों को समन्वय करना चाहिए और सैनिकों का उचित उपचार सुनिश्चित करना चाहिए.
प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम रावत को कोरोना संक्रमित हुए सैनिकों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार और सेना के अधिकारी आपसी समन्वय बनाए रखते हुए इनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा.
इस दौरान प्रधानमंत्री ने बरसात को देखते हुए राज्य में आपदा प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को केन्द्र सरकार से आवश्यकतानुसार हर सहयोग दिया जाएगा.