दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : सैनिकों को कोरोना संक्रमण, प्रधानमंत्री ने सीएम त्रिवेंद्र से की बात - उत्तराखंड में कोरोना वायरस

उत्तराखंड में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की है. पीएम ने उन सैनिकों के बारे में जानकारी प्राप्त की जिन्हें कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. प्रधानमंत्री ने सीएम को राज्य सरकार और सेना के अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करने और सैनिकों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने को कहा है.

modi trivendra
पीएम मोदी ने सीएम त्रिवेंद्र से की बात

By

Published : Jul 19, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 4:46 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कारण 52 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि प्रदेश में 1100 से अधिक केस एक्टिव हैं. ताजा घटनाक्रम में सैनिकों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात की. पीएम ने कहा कि राज्य सरकार और सेना के अधिकारियों को समन्वय करना चाहिए और सैनिकों का उचित उपचार सुनिश्चित करना चाहिए.

प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम रावत को कोरोना संक्रमित हुए सैनिकों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार और सेना के अधिकारी आपसी समन्वय बनाए रखते हुए इनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा.

इस दौरान प्रधानमंत्री ने बरसात को देखते हुए राज्य में आपदा प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को केन्द्र सरकार से आवश्यकतानुसार हर सहयोग दिया जाएगा.

वहीं चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 और आपदा प्रबंधन की निरंतर समीक्षा की जा रही है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना से नियमित रूप से संपर्क किया गया है और हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

मुख्यमंत्री ने राज्य में कोविड-19 की अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों कोरोना पाजिटिव मामलों में वृद्धि हुई है परंतु स्थिति नियंत्रण में है. राज्य में सर्विलांस और सेम्पलिंग में काफी बढ़ोतरी की गई है. आईसीयू, वेंटिलेटर और आक्सीजन सपोर्ट की सुविधाएं भी लगातार बढाई जा रही हैं.

Last Updated : Jul 19, 2020, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details