दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वर्चुअल समिट के दौरान समोसे और खिचड़ी का जिक्र, खूब हंसे मोदी-मॉरिसन

पीएम मोदी और स्कॉट मॉरिसन के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज वर्चुअल समिट हुई. इस दौरान दोनों ने हल्के-फुल्के पल भी साझा किए. दरअसल, मॉरिसन ने कोरोना महामारी के कारण दूरियों को लेकर कहा कि मुझे आश्चर्य नहीं होता कि इन परिस्थितियों में भी हमारा मिलना जारी है. उन्होंने कहा कि काश, हमलोग साथ होते और एक साथ बैठकर समोसा और गुजराती खिचड़ी खाते.

morisson discussed khichdi samosa
मोदी मॉरिसन के बीच समोसे की बात

By

Published : Jun 4, 2020, 1:53 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 5:26 PM IST

हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने पीएम मोदी से कहा, आप वही हैं जिन्होंने कई साल पहले आपने प्रचार में होलोग्राम शुरू किया था, हो सकता है कि अगली बार हम आपको यहां होलोग्राम के जरिए देख सकें.

उन्होंने कहा, 'काश ऐसा होता कि मैं समोसा शेयर करने और आपसे गले लगने (मोदी हग) के लिए वहां मौजूद होता.' पीएम मॉरिसन ने कहा कि अगली बार जब मैं भारत आउंगा, तब मैं गुजराती खिचड़ी खाऊंगा. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मिलने से पहले मैं इसे रसोई में बनाने की कोशिश करूंगा.

पीएम मोदी और स्कॉट मॉरिसन के बीच हल्के-फुल्के पल

बता दें कि 2019 में जब स्कॉट मॉरिसन और पीएम मोदी मिले थे तो दोनों की सेल्फी काफी वायरल हुई थी.

Last Updated : Jun 4, 2020, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details