नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कि कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों द्वारा उड़ाई गई डिटेंशन सेंटर (हिरासत केंद्र) की अफवाह सरासर झूठ हैं. इसका देश के नागरिकों से कोई लेना देना नहीं है.
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग CAA को गरीबों के खिलाफ ही बता रहे हैं, कह रहे हैं कि जो लोग आएंगे वह यहां के गरीबों का हक छीन लेंगे, झूठ फ़ैलाने से पहले कम से कम गरीबों पर तो दया करो. अब भी जो भ्रम में हैं, मैं उन्हें कहूंगा कि कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों द्वारा उड़ाई गई डिटेन्शन सेंटर की अफवाह सरासर झूठ हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों द्वारा उड़ाई गई डिटेन्शन सेंटर की अफवाह सरासर झूठ हैं. जो हिंदुस्तान की मिट्टी के मुसलमान हैं, उनसे नागरिकता कानून और NRC दोनों का ही कोई लेना-देना नहीं है.