नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए उनकी याद में बने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में 26 लाख से अधिकर लोग स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने पहुंचे हैं.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, '31 अक्टूबर 2018 का दिन, जिस दिन सरदार साहब की याद में बना स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश और दुनिया को समर्पित किया गया था. यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है. अमेरिका में स्थित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी ऊंचाई में डबल है. दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा हर हिंदुस्तानी को गर्व से भर देती है. हर हिंदुस्तानी का सिर शान से ऊंचा उठ जाता है.'