दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फिर लौटे 'करिश्माई' मोदी, नेहरू-इंदिरा जैसी पायी सफलता - Who win Lok Sabha Election 2019

पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA को प्रचंड बहुमत मिला है. ऐसे में उनकी शख्सियत की तुलना जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी जैसी शख्सियत से की जाने लगी है. जानें क्या है उनकी खास उपलब्धि, जिसे लेकर चर्चा तेज हो गई है.

पीएम मोदी पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी (डिजाइन फोटो)

By

Published : May 23, 2019, 1:12 PM IST

नई दिल्ली: नरेन्द्र मोदी ने फिर से वो करिश्मा कर दिखाया है, जिसे अब तक सिर्फ दो नेता कर पाए हैं. एक का नाम प. जवाहर लाल नेहरू है और दूसरे का नाम इंदिरा गांधी. यानि एक पार्टी के नेतृत्व में लगातार दो बार जीत. नेहरू को तीन बार लगातार जीत मिली थी, जबकि इंदिरा गांधी को दो बार लगातार जीत हासिल हुई थी.

आज के चुनाव परिणाम ने सबको हैरान कर दिया है. यह सफलता नरेन्द्र मोदी की सफलता कही जा रही है. उन्होंने अकेले जिस तरीके से मोदी वर्सेस ऑल बना दिया था, उसके बावजूद जनता ने उन्हें भारी मत दिया है. यह सचमुच किसी करिश्मा से कम नहीं है.

वाराणसी में रोड शो के दौरान पीएम मोदी

आपको बता दें कि नेहरू के नेतृत्व में कांग्रेस को तीन बार लगातार जीत हासिल हुई थी. उसके बाद इंदिरा गांधी के नेतृत्व में दो बार लगातार सरकार बनी. मोदी तीसरे ऐसे राजनेता हैं, जिन्होंने ऐसी बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव परिणाम में NDA को बंपर बढ़त

नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 में तीन बार लगातार जीत हासिल की थी. इंदिरा गांधी ने 1967 का चुनाव जीता था. इसके बाद 1971 में उन्हें विशाल जीत मिली थी.

अगर गैर कांग्रेसी सरकार की बात करें, तो इस कैटगरी में मोदी पहले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने यह रिकॉर्ड बना डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details