नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंटिलेटर सप्लाई के लिए ट्रंप का शुक्रिया अदा किया है.
पीएम मोदी ने वेंटिलेटर सप्लाई के लिए ट्रंप का शुक्रिया अदा किया
14:32 May 16
पीएम मोदी ने वेंटिलेटर सप्लाई के लिए ट्रंप का शुक्रिया अदा किया
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस महामारी से सामूहिक रूप से हम सभी द्वारा लड़ा जा रहा है. ऐसे समय में, राष्ट्रों को एक साथ काम करने और दुनिया को स्वस्थ बनाने के साथ साथ कोविड-19 से मुक्त करने के लिए हमेशा संभव काम करना होगा.
इससे पहले ट्रंप ने भारत को वेंटिलेटर भेजने का एलान किया था. ट्रंप ने कहा था, 'मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की है, हम भारत में बहुत सारे वेंटिलेटर भेज रहे हैं. हमारे पास वेंटिलेटर की जबरदस्त आपूर्ति है.'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'भारत बहुत महान देश है, आपके पीएम मेरे बहुत अच्छे दोस्त रहे है. हम भारत के साथ काम कर रहे हैं, अमेरिका में एक बहुत बड़ी आबादी भारतीय नागरिकों की है और आप जिन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं, उनमें से कई वैज्ञानिक और शोधकर्ता हैं, जो कोरोना वायरस संक्रमण से निबटने के लिए वैक्सीन बनाने पर काम कर रहे हैं.'