नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कृषि अवसंरचना कोष के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा की शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने पीएम-किसान योजना के तहत 8.55 करोड़ किसानों को 17,100 करोड़ रुपये की छठी किस्त जारी की.
इस दौरान 'पीएम-किसान योजना' के अंतर्गत सहायता राशि की छठी किस्त भी जारी की गई. 8.5 करोड़ किसानों के खातों में 17,100 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए गए. कोविड-19 महामारी के दौरान यह योजना किसानों के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है.
इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और देशभर के लाखों किसान, सहकारी समितियां और आम नागरिक शामिल हुए.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने एक लाख करोड़ रुपये का कृषि अवसंरचना कोष बनाने को मंजूरी दी थी.
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक मंदी के बावजूद ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है. इसका कारण सरकार द्वारा किसानों के उपज की रिकॉर्ड खरीद सुनिश्चित करना भी है. एक लाख करोड़ रुपये के एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के लॉन्च कार्यक्रम में बोलते हुए, मोदी ने कहा कि किसानों की वजह से देश को लॉकडाउन के दौरान आवश्यक खाद्य पदार्थों के मामले में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा.