दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इमरान की परमाणु युद्ध की धमकी, PM मोदी ने याद दिलाई सर्जिकल स्ट्राइक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे के बाद वापस देश लौटे. नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित हजारों लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने जन संबोधन किया. पढ़ें पूरी खबर...

पीएम मोदी

By

Published : Sep 29, 2019, 11:01 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:35 AM IST

नई दिल्ली: अमेरिका के सप्ताह भर लंबे दौरे से वापस लौटने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक को याद किया. उन्होंने दिन तीन वर्ष पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके) में घुसकर आतंकी शिविरों को तबाह करने के लिए चलाए गए बेहद जोखिम भरे अभियान के लिए विशेष बलों की प्रशंसा की.

बता दें, भारतीय सेना ने उरी में 18 सितंबर को आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पीओके में घुसकर आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया था. उरी हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे.

जनसंबोधन के दौरान पीएम मोदी

मोदी ने कहा, 'आज 28 सितंबर है. तीन साल पहले, आज ही के दिन, मैं पूरी रात सो नहीं पाया था, क्योंकि मैं फोन का इंतजार कर रहा था. आज ही के दिन भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. उन्होंने अपनी जान को दांव पर लगाते हुए अदम्य साहस का परिचय दिया था.'

उन्होंने यह बयान शनिवार को अमेरिका की यात्रा के बाद स्वदेश लौटने पर पालम टेक्निकल हवाईअड्डे पर उनका स्वागत करने आए लोगों को संबोधित करते हुए दिया.

अपने दौरे के बारे में उन्होंने कहा कि भारत का मान बढ़ा है, क्योंकि '130 करोड़ भारतीयों ने एक स्थिर और मजबूत सरकार चुनी है.'

पढ़ें-मोदी की अमेरिका यात्रा ने भारत को विश्व मंच पर नयी चमक दी है : शाह

मोदी ने कहा कि उनके अमेरिका दौरे के दौरान उन्होंने महसूस किया कि कैसे भारत के प्रति दुनिया का नजरिया 2014 से 2019 के बीच बदला है.

मोदी ने 'हाउडी मोदी' समारोह के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इस समारोह में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने मंच साझा किया था. इस समारोह ने भारत की ताकत का प्रदर्शन किया.

Last Updated : Oct 2, 2019, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details