छपरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छपमा में चुनावी रैली संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज हैं और जो हाल उत्तर प्रदेश चुनाव में डबल-डबल युवराज का हुआ, वही बिहार में होगा, खासकर जंगलराज के युवराज का.
पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान से साफ नजर आ रहा है कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दोबारा बन रही है. पहले चरण के मतदान में आपने एनडीए को जो भारी समर्थन के संकेत दिए हैं और जिन्होंने भी मतदान किया है, उनका में अभिनंदन करता हूं.
इस दौरान पीएम मोदी ने एक वृद्ध महिला के वायरल वीडियो का भी जिक्र किया. जिसमें महिला मोदी सरकार के कार्यों की प्रशंसा करती दिखाई पड़ रही हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि दो दिन पहले मैं बिहार का एक वीडियो देख रहा था. शायद आपने भी देखा होगा. सोशल मीडियो में वायरल हो रहा था. आज मैं आपसे और बिहार और देश की जनता से उस वीडियो का जिक्र करना चाहता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि यह वीडियो बिहार के एक गांव की बुजुर्ग महिला का है. उस वीडियो में एक व्यक्ति महिला से पूछता है मोदी को काहे खातिर वोट देबो. आखिर मोदी ने क्या किया है. तो महिला जवाब दिया कि दिया कि हमको बिजली, नल, राशन मिला.