दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी का बड़ा बयान, पाकिस्‍तान को धूल चटाने में हफ्ते-दस दिन से अधिक नहीं लगेंगे - करियप्पा मैदान पर एनसीसी परेड

etvbharat
एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते पीएम मोदी

By

Published : Jan 28, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 6:32 AM IST

13:13 January 28

पीएम का बड़ा बयान, पाकिस्‍तान को धूल चटाने में हफ्ते-दस दिन से अधिक नहीं लगेंगे

एनसीसी कैडेट को संबोंधित करते पीएम मोदी.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार 'ऐतिहासिक अन्याय' को दुरुस्त करने और पड़ोसी देशों में रह रहे अल्पसंख्यकों से किए गए भारत के ‘‘पुराने वादे’’ को पूरा करने के लिए संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लेकर आई है.

मोदी राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की वार्षिक रैली को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त किए जाने का जिक्र किया और कहा कि जम्मू कश्मीर में स्वतंत्रता के समय से ही समस्या थी. कुछ परिवारों और राजनीतिक दलों ने इसे 'जीवित' रखा जिसके परिणामस्वरूप वहां आतंकवाद पनपा.

उन्होंने एनसीसी कैडैटों से कहा कि उनकी सरकार देश को परेशान कर रहीं दशकों पुरानी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास कर रही है.

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ‘‘ऐतिहासिक अन्याय’’ को दुरुस्त करने और पड़ोसी देशों में रह रहे अल्पसंख्यकों से किए गए भारत के 'पुराने वादे' को पूरा करने के लिए सीएए लेकर आई है.

प्रधानमंत्री ने सीएए के विरोध के संबंध में कहा कि कुछ राजनीतिक दल वोट बैंक पर कब्जा करने की स्पर्धा में लगे हैं.

उन्होंने कहा, 'ऐतिहासिक अन्याय को दुरुस्त करने के वास्ते भारत के पुराने वादे को पूरा करने के लिए आज जब हमारी सरकार सीएए लेकर आई है तो कुछ राजनीतिक दल वोट बैंक की खातिर इसका विरोध कर रहे हैं.'

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि दशकों पुरानी समस्याएं सुलझा रही उनकी सरकार के फैसले पर जो लोग सांप्रदायिकता का रंग चढ़ा रहे हैं, उनका असली चेहरा देश देख भी रहा है और समझ भी रहा है.

मोदी ने कहा कि सीएए का विरोध ऐसे लोग कर रहे हैं जिन्होंने शत्रु सम्पत्ति कानून का भी विरोध किया था.

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद भारत ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के हिंदुओं, सिखों और अन्य अल्पसंख्यकों से वादा किया था कि जरूरत महसूस होने पर वे भारत आ सकते हैं. यही इच्छा गांधी जी की थी और यही भावना 1950 में नेहरू-लियाकत समझौते की भी थी.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम जानते हैं कि हमारा पड़ोसी देश हमसे तीन-तीन युद्ध हार चुका है. हमारी सेनाओं को उसे धूल चटाने में हफ्ते-दस दिन से ज्यादा समय नहीं लगता.'

केंद्र की पूर्ववर्ती सरकारों की 'निष्क्रियता' की निन्दा करते हुए उन्होंने कहा, 'सेनाएं जब कार्रवाई के लिए कहती थीं, वे तब भी आगे नहीं जा पाती थीं.'

उन्होंने कहा 'आज युवा सोच है. युवा मन के साथ देश आगे बढ़ रहा है और इसलिए वह सर्जिकल स्ट्राइक करता है, एअर स्ट्राइक करता है और आतंक के सरपरस्तों को उनके घर में जाकर सबक सिखाता है. इसका परिणाम आप भी देख रहे हैं.'

13:09 January 28

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वश्रेष्ठ कैडेट को पुरस्कार प्रदान किए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वश्रेष्ठ कैडेट को पुरस्कार प्रदान किए

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम जानते हैं कि हमारा पड़ोसी देश हमसे तीन-तीन युद्ध हार चुका है. हमारी सेनाओं को उसे धूल चटाने में हफ्ते-दस दिन से ज्यादा समय नहीं लगता.'

केंद्र की पूर्ववर्ती सरकारों की 'निष्क्रियता' की निन्दा करते हुए उन्होंने कहा, 'सेनाएं जब कार्रवाई के लिए कहती थीं, वे तब भी आगे नहीं जा पाती थीं.'

उन्होंने कहा 'आज युवा सोच है. युवा मन के साथ देश आगे बढ़ रहा है और इसलिए वह सर्जिकल स्ट्राइक करता है, एअर स्ट्राइक करता है और आतंक के सरपरस्तों को उनके घर में जाकर सबक सिखाता है. इसका परिणाम आप भी देख रहे हैं.'

12:07 January 28

पीएम मोदी का बड़ा बयान, पाकिस्‍तान को धूल चटाने में हफ्ते-दस दिन से अधिक नहीं लगेंगे

पीएम मोदी ने ली एनसीसी परेड की सलामी.

दिल्ली की अनधिकृत कालोनियों के संबंध में सरकार के फैसले का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि यह युवा भारत की सोच है, न्यू इंडिया की सोच है जिसने दिल्ली के 40 लाख लोगों के जीवन से, उनकी सबसे बड़ी चिंता को दूर कर दिया है. 
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के फैसले का लाभ हिंदुओं, मुस्लिमों, सिखों, ईसाइयों सभी को होगा.

उन्होंने अपनी सरकार की  'तीन तलाक' खत्म करने और बोडो समझौते जैसी उपलब्धियों का भी जिक्र किया.

Last Updated : Feb 28, 2020, 6:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details