दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेल टिकट पर PM मोदी की तस्वीर, दो कर्मचारी निलंबित

रेलवे की टिकटों पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर. दो कर्मचारी सस्पेंड. चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप.

कॉन्सेप्ट.

By

Published : Apr 16, 2019, 12:15 PM IST

नई दिल्ली/लखनऊ : उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में रेल टिकट पर मोदी की तस्वीर दिखने से राजनीतिक बवाल मच गया. विपक्षी पार्टियों ने तुरंत इसकी शिकायत की. चुनाव आयोग ने इसे गंभीरता से लिया है. रेलवे के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.

प्राप्त खबरों के मुताबिक बाराबंकी में एक व्यक्ति ने रेलवे स्टेशन पर एक टिकट खरीदा. इस पर पीएम मोदी की तस्वीर और सरकारी आवास योजना के विवरण मौजूद थे. टिकट के एक भाग पर पीएम आवास योजना का विवरण था, तो दूसरी तरफ पर पीएम मोदी की तस्वीर मौजूद थी.

ANI tweet की तस्वीर.

इस मामले की जानकारी मिलने पर चुनाव आयोग ने रेलवे को नोटिस भेजा और अब रेलवे ने अपने कर्मचारियों पर कर्रवाई करते हुए दो लोगों को सस्पेंड कर दिया है.

यहां के एडीएम ने बताया, '13 अप्रैल को टिकट कर्मचारी ने गलती से पुराने टिकट की शीट पर प्रिंट कर टिकट दे दी. इस मामले में कार्रवाई की गई है.'

गौरतलब है कि चुनाव आयोग की सख्त चेतावनी के बाद भी रेल टिकटों पर लगातार पीएम मोदी की तस्वीर छप रही है. चुनाव आयोग इसे आचार संहिता के उल्लंघन का मामला मान रही है और कड़े रुख अपना रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details