दिल्ली

delhi

श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन कर फ्रांस रवाना हुए पीएम मोदी

By

Published : Aug 25, 2019, 12:14 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 5:06 AM IST

बहरीन में आज मोदी ने बहरीन में श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन किए. प्रधानमंत्री मोदी अपने तीन देशों दौरे को पूरा करके जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हो चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

मोदी ने श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किया

मनामाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस में आयोजित हो रहे जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रस्थान कर चुके हैं. इसके पहले मोदी ने बहरीन में श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन किए.

आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान श्री कृष्ण के 200 साल पुराने मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 42 लाख डॉलर की परियोजना का शुभारम्भ भी किया. मनामा में श्रीनाथजी (श्री कृष्ण) मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य इस साल आरंभ किया जाएगा.

पीएम मोदी मोदी तीन देशों के दौरे पर हैं, जिसके आखरी चरण में वह बहरीन पहुंचे. जहां पर उनको 'द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां' से सम्मानित किया गया.

मनामा में प्रधानमंत्री ने श्रीनाथजी के दर्शन किए

मोदी ने यह सम्मान मिलने पर कहा, 'मैं द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां पाकर बहुत सम्मानित और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मैं मेरे लिए और मेरे देश के लिए आपकी मित्रता से भी उतना ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं 1.3 अरब भारतीयों की ओर से इस प्रतिष्ठित सम्मान को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं.'

पढे़ं-बहरीन : पीएम मोदी ने प्रिंस खलीफा से की मुलाकात

बहरीन के राजा के साथ अपनी बैठक से पहले, मोदी ने बहरीन नेशनल स्टेडियम में 15,000 भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था.

उन्होंने अपने बहरीन के समकक्ष, प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा के साथ एक बैठक की, जिसमे संस्कृति, अंतरिक्ष, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के क्षेत्रों में सहमति-पत्रों (MoU) पर दस्तखत किए गए.

बहरीन से पहले, प्रधानमंत्री ने फ्रांस और यूएई दोनों में सफल आधिकारिक दौरा किया. वह अब पर्यावरण, जलवायु, महासागरों और डिजिटल परिवर्तन पर सत्रों में बिरिट्ज भागीदार के रूप में 25 से 26 अगस्त तक जी -7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस रवाना हो चुके हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 5:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details