नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, इस संकट की घड़ी में देशवासी लॉकडाउन का पालन कर पा रहे हैं, इसमें समाज के अनेक वर्गों की सकारात्मक भूमिका है.
हम कल्पना करें कि हमारे ये छोटे-छोटे व्यापारी और दुकानदार खुद के जीवन का रिस्क न लेते और रोजमर्रा की जरूरत का सामान न पहुंचाते तो क्या होता?
भविष्य में भी दुकानें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चलें, हमें यह सुनिश्चित करना है. संकट की घड़ी में इस योगदान के लिए सभी दुकानदार और व्यापारी बधाई के पात्र हैं.
छोटे-छोटे दुकानदारों ने पूरी सामाजिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. समाज और देश इनके इस योगदान को हमेशा याद रखेगा। मैं जानता हूं कि खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और दूसरों से इसका पालन करवाना चुनौतीपूर्ण है.
उन्होंने कहा, 'जैसा कि विश्व कोविड-19 से लड़ रहा है, भारत का ऊर्जावान और अभिनव युवा स्वस्थ और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने का रास्ता दिखा सकता है.'
उन्होंने कहा कि जैसा कि विश्व कोविड 19 से लड़ रहा है, भारत का ऊर्जावान और इनोवेटिव युवा स्वस्थ और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने का रास्ता दिखा सकता है. साथ ही
उन्होंने युवाओं से लिंक्डइन पेशेवर प्लेटफॉर्म पर अपने विचार साझा करने को कहा है.
पीएम ने कहा कि शायद, यह उस समय के बारे में सोचने का समय है, जिसे हम कुशल होने के रूप में संदर्भित करते हैं. आइए हम ऐसे व्यावसायिक मॉडल विकसित करें जो गरीबों की देखभाल करने के लिए प्रेरित करे.
उन्होंने कहा कि कोविड 19 हमले से पहले जाति, धर्म, रंग, जाति, पंथ, भाषा या सीमाओं को नहीं देखता है. हम इसमें एकसाथ हैं. हमें इससे निपटने के लिए आपसी भाईचारे और एकता से कायम रखनी होगी.
भारत से ऐसा विचार दुनिया के सामने आना चाहिए जिसमें न केवल भारत के लिए बल्कि संपूर्ण मानव जाति के लिए एक सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता होनी चाहिए.
कोरोना वायरस के बाद भारत, भौतिकी के साथ दुनियाभर में जटिल आधुनिक बहुराष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखलाओं के वैश्विक तंत्रिका केंद्र के रूप में उभर सकता है.
आईए, हम उस अवसर पर उठें और इस अवसर पर जीत हासिल करें.
इससे पहले पीएम मोदी ने स्विटजरलैंड में भारतीय दूतावास ने अपने ट्विटर हैंडल @IndiainSwiss से एक फोटो ट्वीट किया है. तस्वीर के साथ इसमें लिखा गया है, 'मैटरहॉर्न पर्वत पर भारत का तिरंगा: स्विट्जरलैंड के जर्मेट में स्थित मैटरहॉर्न पर्वत पर 1000 मीटर से अधिक आकार का भारतीय तिरंगा.
पढ़ें- स्विस पर्वत तिरंगे के रंग से हुआ रोशन, कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई को किया सलाम
पीएम ने कहा था कि यह COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सभी भारतीयों की एकजुटता व्यक्त करने के लिए है. इस सम्मान के लिए @zermatt_tourism को धन्यवाद.