दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अलवर गैंगरेप पर मोदी ने कांग्रेस को घेरा, पूछा- क्यों चुप है अवार्ड वापसी गैंग - कांग्रेस

पीएम मोदी ने गाजीपुर रैली में अलवर गैंगरेप को लेकर कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने अवार्ड वापसी गैंग से पूछा कि अब क्यों चुप बैठे हो ?

पीएम मोदी

By

Published : May 11, 2019, 7:20 PM IST

गाजीपुर/नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गाजीपुर रैली में कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने राजस्थान के अलवर में हुए गैंगरेप के लेकर कांग्रेस की कड़ी आलोचना की.

पीएम मोदी ने कहा कि 'बीते तीन दिनों से अलवर की एक खबर बाहर आने लगी है. वहां दो हफ्ते पहले एक दलित लड़की के साथ कुछ दरिंदों ने बलात्कार किया. लेकिन इन दरिंदों को पकड़ने के बजाय वहां की पुलिस और कांग्रेस सरकार केस दबाने में जुट गई.'

उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस नहीं चाहती थी कि चुनाव से पहले यह खबर बाहर आए और इसीलिए यह खबर दबाना चाहते थे. जिस बेटी को न्याय मिलना चाहिए था, उसे न्याय दिलाने के बजाय कांग्रेस चुनाव में साख बचाती रही. यही कांग्रेस के न्याय की सच्चाई है.'

पीएम मोदी का बयान, देखें

पीएम ने कहा कि इन्होंने इस जघन्य अपराध को दबाने की कोशिश की और मोमबत्तियां लेकर निकलने वाले लोगों की मोमबत्तियों से धुआं निकल रहा है. मैं अवार्ड वापसी गैंग से पूछना चाहता हूं कि अलवर की बेटी के साथ बलात्कार होने पर भी आप चुप क्यों बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details