नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.
दरअसल जगन्नाथ और उनकी पत्नी कविता रामदानी ने बुधवार को धर्मशाला में प्राचीन माता बगलामुखी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. जगन्नाथ ने पिछले माह अपने देश में काफी संघर्षपूर्ण चुनाव जीता है.
प्रवीन्द्र जुग्नाथ ने मोदी से मुलाकात की हालांकि सूत्रों ने बताया कि वे निजी यात्रा पर आए हैं.
इसे भी पढ़ें- मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में टेका मत्था
बता दें कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने करीब एक माह पहले अपनी पार्टी मिलिटेंट सोशलिस्ट पार्टी के चुनाव जीतने के बाद धर्मशाला की यात्रा की है. उन्हें अपने देश के संसद में बहुमत मिला है.