मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के कुछ दृश्यों को पीएम मोदी के रुद्रपुर दौरे के दिन फिल्माया गया है. पीएम मोदी शूटिंग के लिए कॉर्बेट नेशनल पार्क में कई घंटों के लिए रुके थे. इस दौरान उन्होंने पार्क में जंगल सफारी का आनंद भी लिया था.
नेशनल पार्क पर बन रहा टीवी प्रोग्राम, दिख सकते हैं PM नरेंद्र मोदी - निजी टीवी चैनल की शूटिंग में मोदी
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को उत्तराखंड दौरे में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक निजी टीवी चैनल की शूटिंग में हिस्सा लिया. बताया जा रहा है कि जल्द पीएम मोदी चैनल में प्रसारित होने वाले एक कार्यक्रम में दिखाई देंगे. जानकारी के मुताबिक ये कार्यक्रम उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के जानवरों और पार्क की रूपरेखा पर तैयार हो रहा है.
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में एपिसोड में 20 मिनट तक दिखाई देंगे. दरअसल, पीएम 14 फरवरी को सुबह लगभग 7 बजे देहरादून पहुंचे थे. इसके बाद बारिश होने की वजह से वो काफी देर तक जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर ही रुके रहे. जैसे ही बारिश रुकी पीएम सेना के MI-17 हेलीकॉप्टर से कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे.
पार्क में उन्हें एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था जो सेव टाइगर और दूसरे टॉपिक पर आधारित था. बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जंगल सफारी करते हुए जानवरों के दीदार भी की. लगभग 4 घंटे तक पार्क में रुकने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहीं से मोबाइल पर रुद्रपुर की जनता को भी संबोधित किया.