दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी और ममता के मंच साझा करने की संभावना - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जाने वाले हैं. यहां वह राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राजभवन में मुलाकात भी करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी के एक कार्यक्रम में मंच साझा करने की भी उम्मीद है. पढ़ें पूरी खबर...

ममता बनर्जी  और पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Jan 11, 2020, 8:06 AM IST

Updated : Jan 11, 2020, 1:16 PM IST

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को कोलकाता पहुंचने वाले हैं, इस दौरान वह कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट के समारोह में भाग लेंगे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक करेंगे.

मिशन अधिकारी के अनुसार कोलकाता दौरे के दौरान शनिवार रात को रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ में गुजार सकते हैं.

यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब पश्चिम बंगाल में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

मोदी कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे और शनिवार शाम राज भवन में ममता बनर्जी के साथ एक बैठक करेंगे. राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की.

पढ़ें-कांग्रेस, माकपा ने TMC को बताया भाजपा की 'बी' टीम

उच्च पदस्थ अधिकारी के मुताबिक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार शाम करीब चार बजे दोनों नेताओं के बीच बैठक होगी.

मोदी हवाई अड्डे से शहर के मध्य व्यापारिक जिले में बीबीडी बाग क्षेत्र के ऐतिहासिक करेंसी बिल्डिंग जायेंगे, जहां वह एक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, शनिवार को प्रधानमंत्री कोलकाता में चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

Last Updated : Jan 11, 2020, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details