नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिट इंडिया मुहिम की पहली वर्षगांठ के अवसर पर फिटनेस जगत की हस्तियों से संवाद किया. ताकि, देश के लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित किया जा सके.
इस दौरान पीएम ने एक्टर और 'आयरन मैन' मिलिंद सोमन से संवाद किया जिसमें उन्होंने अपनी 81 वर्षीय मां को फिटनेस की मिसाल बताया. मिलिंद सोमन ने कहा कि उनकी मां ने 60 वर्ष की उम्र में ट्रैकिंग शुरू की. मिलिंद सोमन ने बताया कि वह फिट रहने के लिए जिम जाने में विश्वास नहीं करते. वह आठ बाई दस फुट की जगह में भी फिट रह सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक सवाल के जवाब में मिलिंद सोमन ने बताया, 'मेरा कोई रुटीन नहीं है. मुझे एक्सरसाइज करना पसंद है. दिन में जितना समय मिलता है, चाहे तीन मिनट हो या तीन घंटा हो, मैं एक्टिविटीज करता रहता हूं. मैं कभी जिम नहीं जाता. मैं कभी मशीन यूज नहीं करता. अगर सामान्य रूप से फिट रहना है, हेल्दी बनना है तो घर पर भी आसान चीजों को लेकर भी फिट और हेल्दी रह सकता हूं. मैं लोगों से कहता हूं कि आठ बाई दस फुट की जगह में भी मैं फिट रह सकता हूं.'
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से फिट इंडिया संवाद मिलिंद सोमन ने कहा, "मैं 2012 में दिल्ली से मुंबई दौड़ा था. मेरी मां 81 साल की हैं, वह जो आज कर सकती हैं, मुझे उनकी उम्र में वैसा ही बनना है. मां मेरी मिसाल है. मिलिंद सोमन ने कहा कि हमारे दादा लोग 40-40 किमी पैदल चलते थे. देश के कई हिस्सों में महिलाएं पानी लेने के लिए 40-40 किमी चलती हैं.मिलिंद सोमन ने कहा कि मैं मैराथॉन दौड़ सकता हूं. इसकी तैयारी कर सकता हूं. लोगों को समझ होनी चाहिए कि हमें कितना फिट रहना चाहिए. मैराथान, पर्वत चढ़ने के लिए या सामान्य जीवन के लिए फिट रहने के अलग-अलग मापदंड होते है. फिट इंडिया मूवमेंट के जरिए यह समझ विकसित होगी. लोगों को समझना चाहिए कि 40 की उम्र में जिंदगी खत्म नहीं होती, यहां से शुरूआत हो सकती है.
इस विडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रोग्राम में प्रधानमंत्री के साथ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली, मॉडल और धावक मिलिंद सोमंद, आहार विशेषज्ञ रूतुजा दिवेकर, पैरालंपियन स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया, जम्मू और कश्मीर की एक महिला फुटबॉलर अफशां आशिक, जो अब फुटबॉल में अन्य लड़कियों को प्रशिक्षित करती हैं. केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू भी शामिल हुए.
फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए पीएम मोदी ने ऑनलाइन फिट इंडिया डायलॉग में फिटनेस प्रभावितों और उत्साही लोगों के साथ बातचीत की. इसमें खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी भाग लिया.
फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत 29 अगस्त 2019 को की गई थी. यह प्रधानमंत्री की खुद की पहल थी. कोरोना की वजह से फिट इंडिया मूवमेंट की सालगिरह सितंबर में की गई.