अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मामले में पाकिस्तान मूल के आतंकवादी तहव्वुर राणा को दोबारा गिरफ्तार किया गया है.
6. गलवान घाटी विवाद : चीन ने भारत के खिलाप नया मोर्चा खोला
चीन ने पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी पर क्षेत्रीय संप्रभुता का दावा कर भारत के साथ इस मामले को और गंभीर कर दिया है, जबकि भारत का दशकों से कहना है कि यह एक सुलझा हुआ मुद्दा है और इसे लेकर कोई सीमा विवाद नहीं है.
7. सूर्य ग्रहण पर ज्योतिष गुरु पवन सिन्हा से जानें हरेक सवाल का जवाब
21 जून को इस साल का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण लगने वाला है. तीन घंटे से ज्यादा ग्रहण दिखेगा. विज्ञान की भाषा में कहें, तो सूर्य और पृथ्वी के मध्य जब चंद्रमा आ जाता है, तो सूर्य ग्रहण की स्थिति होती है. लेकिन सूर्य ग्रहण को जब आप ग्रह, नक्षत्र और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से देखेंगे, तो आपके मन में कई सवाल उठ रहें होंगे. आइए इनका जवाब जानते हैं मशहूर ज्योतिष गुरु पवन सिन्हा से.
8. सूर्य ग्रहण के समय लोग नहीं कर सकेंगे नर्मदा स्नान, प्रशासन ने जारी किए आदेश
21 जून को साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण है. वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने तमाम सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगाई हुई है. इसी कड़ी में प्रशासन ने सूर्य ग्रहण को ध्यान में रखते हुए शहर के तमाम घाटों पर 20-21 जून के लिए लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.
9. कांग्रेस के कई सदस्य हमारा समर्थन कर रहे : बीरेन सिंह
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कई सदस्य राज्य में उनकी सरकार का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई सदस्य और अन्य लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं.
10. भारत में कोरोना : 375 मौतों के साथ एक दिन में सर्वाधिक 14,516 पॉजिटिव
भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 14,516 मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,95,048 हो गए हैं. वहीं 375 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 12,948 हो गई है.