हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों और सामाजिक संगठनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में वाराणसी के लोगों ने गरीबों और जरूरतमंदों की जमकर मदद की है. इस महामारी के फैलाव को रोकने के लिए जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने का उन्होंने आग्रह किया.
पीएम मोदी ने सहयोग और मानव सेवा का अद्भुत नजीर प्रस्तुत करने वाली विभिन्न संस्थाओं से सीधा संवाद किया. उन्होंने कहा, 'यह भगवान भोले शंकर का ही आशीर्वाद है कि कोरोना के इस संकट काल में भी हमारी काशी उम्मीद और उत्साह से भरी हुई है.'
वीडिया कांफ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी के गायत्री परिवार ट्रस्ट के गंगाधर उपाध्याय, एचडीएफसी बैंक वाराणसी के सर्किल हेड मनीष टंडन, राष्ट्रीय रोटी बैंक की अध्यक्ष पूनम सिंह और सेंट्रल सिंधी पंचायत के पूर्व महामंत्री समाजसेवी सुरेंद्र लालवानी तथा बुनकर व सामाजिक कार्यकर्ता हाजी अनवर से सीधे संवाद किया.
प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से अपनी कुछ आदतें बदलने का आग्रह करते हुए कहा कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक को बाय-बाय करें और पान खाकर रास्तों पर थूकने से बचें. उन्होंने कहा, 'दो गज की दूरी, गमछे या फेस मास्क पहनना और हाथ धोने की आदत को न तो हमें छोड़ना है और न ही किसी को छोड़ने देना है. अब इसको हमारा संस्कार बना देना है.'
पढ़ें-'इंडिया ग्लोबल वीक 2020' में बोले मोदी- वैश्विक पुनरुत्थान में भारत की अग्रणी भूमिका होगी
उन्होंने कोरोना को लेकर कहा कि यूपी ने न सिर्फ कोरोना की स्थिति को काबू किया है, बल्कि संक्रमण को फैलने से भी रोका है.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'कोरोना की आपदा इतनी बड़ी है कि इससे निबटने के लिए लगातार काम करना होगा लेकिन, संतोष कर के बैठा नहीं जा सकता. हमारे बुनकर भाई बहन हों, नाव चलाने वाले हमारे साथी हों, या व्यापारी-कारोबारी, सभी को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं. हमारा निरंतर प्रयास है कि सभी को कम से कम दिक्कत हो. बनारस भी आगे बढ़ता रहेगा.'