दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CM कमलनाथ पर मोदी का परोक्ष निशाना, बताया 'भ्रष्टनाथ' - भ्रष्टनाथ

आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर पीएम मोदी ने कमलनाथ पर बोला हमला. बताया 'भ्रष्टनाथ'

मोदी और कमलनाथ (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 9, 2019, 7:16 AM IST

Updated : Apr 9, 2019, 7:47 AM IST

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने उनके लिए परोक्ष रूप से 'भ्रष्टनाथ' शब्द का प्रयोग किया है.

कांग्रेस ने काफी समय के बाद नोटबंदी को दोबारा मुद्दा बनाया है. ईनाडु अखबार को दिए एक साक्षात्कार में मोदी ने इस सवाल के जवाब में कहा 'पहली बात है कि हमारे देश में नोटबंदी की बात पहले भी उठी थी. इंदिरा जी के जमाने में भी उठी थी. तब यशवंत राव चौहान वित्त मंत्री हुआ करते थे. उन्होंने प्रस्ताव रखा था...'

'तब 100 रुपये सबसे बड़ी रकम होती थी. उन्होंने कहा था कि ये बंद करना जरूरी है. तब इंदिरा जी डर गई थीं. उन्होंने कहा था कि आर्थिक रूप से बराबर बैठता है, लेकिन राजनीतिक रूप से ये बड़ा मिसएडवेंचर हो जाएगा. हम कभी चुनाव नहीं जीत सकते. उस जमाने में वे नहीं कर पाए.'

मोदी ने कहा कि अगर वे उस समय कर लेते तो शायद ये बीमारी उतनी नहीं फैलती. हमारे आते समय बीमारी बहुत फैल गई. कोई चारा नहीं था...

काले धन के सवाल पर उन्होंने आगे कहा 'जो अभी भी सुधरने के लिए तैयार नहीं है, उनका कल भोपाल से खबरें आ रही हैं कि क्या हो रहा है... भ्रष्टनाथ'

पढ़ें: आयकर की कार्रवाई के दौरान भिड़ी MP पुलिस और CRPF, कमलनाथ बोले- राजनीति !

Last Updated : Apr 9, 2019, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details