दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा, विकास और जन कल्याण के लिये काम किया: सुषमा स्वराज

केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के विकास और जन कल्याण के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने खुद को साबित किया है और ये ऐसे कारक हैं जिनसे मतदाता किसी भी सरकार परखते हैं."

सुषमा स्वराज फाइल फोटो

By

Published : Mar 25, 2019, 7:34 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा. केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा, देश के विकास और जन कल्याण के लिये काम किया.


लोकसभा चुनाव के लिये नोएडा में भाजपा की 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित करते हुए सुषमा स्वराज ने मंत्रिमंडल के अपने साथी और पार्टी की ओर से गौतमबुद्ध नगर से उम्मीदवार महेश शर्मा की उपलब्धियां भी गिनाईं.

पढ़ें:सुषमा स्वराज और PAK के फवाद चौधरी के बीच वाकयुद्ध, जानें कारण

विदेश मंत्री ने कहा, "लोकतंत्र में जवाबदेही का सिद्धांत होता है. इसका मतलब है कि जब आप लोगों के बीच वोट मांगने जाते हो तो आप उनसे कुछ वादे करते हो. जब आप दोबारा उनके पास जाते हो तो आपको उनसे किये गए वादों का हिसाब देना होता है."

स्वराज ने कहा कि किसी भी सरकार के काम का मूल्यांकन करने के लिए तीन महत्वपूर्ण पहलुओं राष्ट्रीय सुरक्षा, देश का विकास और जन कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को देखना चाहिए.

यह भी पढ़ें:'सरकार लोगों का असल मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है'

उन्होंने कहा, "मैं कहूंगी कि इन तीनों पहलुओं पर हमारी सरकार ने खुद को साबित किया है और ये ऐसे कारक हैं जिनसे मतदाता किसी भी सरकार परखते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details