नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा ने है कहा कि केंद्र सरकार भारत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के हिंदुत्व एजेंडा को लागू करने की कोशिश कर रही है.
दरअसल गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी द्वारा दिए गए हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राजा ने कहा कि यह बयान 'अत्यधिक उकसाने' वाला था.
डीराजा ने ईटीवी भारत को बताया, 'इसका मतलब है कि सरकार एक विशेष समुदाय को निशाना बना रही है. यह सरकार आरएसएस के हिंदुत्व एजेंडे को लागू करने की कोशिश कर रही है.'
ईटीवी भारत से बात करते हुए डी राजा. बता दें, हाल ही में किशन रेड्डी ने बंगलुरु में एक सभा के दौरान बोला था कि उनका मंत्रालय कश्मीर घाटी में बंद और नष्ट हुए स्कूलों और मंदिरों की स्थिति का सर्वेक्षण करने के लिए एक समिति का गठन की है.
साथ में रेड्डी ने कहा था कि पूरे कश्मीर में लगभग 50000 मंदिरों का पुन: जीर्णोद्धार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- गांधी-पटेल से भाजपा-आरएसएस का कोई संबंध नहीं : CM गहलोत
जम्मू-कश्मीर में वर्तमान स्थिति पर डी राजा
जम्मू-कश्मीर में वर्तमान स्थिति पर बात करते हुए राजा ने कहा कि पूरे कश्मीर को सुरक्षा बलों ने जब्त कर लिया है.
'मैं सरकार के उस दावे से सहमत नहीं हूं, जो कश्मीर में सामान्य स्थिति होने की कहता है. असल में लोगों को कैद करके रखा गया है. स्कूलों में पढ़ाई नही हो रहा हैं. लोग असहनीय कठिनाई से गुजर रहे हैं.'
ज्ञात रहे कि डी राजा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में से एक थे, जिन्हें श्रीनगर हवाई अड्डे से वापस भेज दिया गया और कश्मीर जाने पर रोक लगाई थी.
दरअसल गैर-एनडीए राजनीतिक दलों का प्रतिनिधिमंडल कश्मीर का दौरा करना चाहता था. ताकि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर की हालिया स्थिति का जायजा लिया जा सके.
हालांकि राजा ने कहा कि वे जल्द ही कश्मीर का दौरा करने की कोशिश करेंगे.
बकौल राजा ने, 'कश्मीर के राजनीतिक नेता घरों में नजरबंद हैं. सरकार झूठ बोल रही है कि सभी स्वतंत्र रूप से कश्मीर में घूम रहे हैं.'
इसे भी पढ़ें- कश्मीर के हालात इस समय सबसे खराब : वाम नेता यूसुफ तारिगामी ने लगाया आरोप
डी राजा ने केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के बयान की भी आलोचना की
सीपीआई के महासचिव ने केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के बयान की भी आलोचना की.
दरअसल डॉ सिंह ने अपने बयान में राजनीतिक नेताओं की गिरफ्तारी को 'राजकीय मेहमान' की तरह बताया था.
राजा ने कहा, 'यह एक अपमानजनक बयान है. कोई भी राज्य अतिथि नहीं है. वे सभी घरों में नजरबंद हैं. उन्हें हॉलीवुड की फिल्में प्रदान किया जाना, अच्छा खाना देना, क्या यही काफी है?'
ध्यान रहे, डॉ जितेंद्र सिंह ने हाल ही में कहा था कि जम्मू-कश्मीर के गिरफ्तार सभी राजनेता वर्तमान में 'राज्य अतिथि' के रूप में रह रहे हैं. उन्हें अच्छी फिल्में, अच्छा भोजन आदि सहित सभी सुविधाएं प्रदान की जा रहा है.'