दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला, आर्थिक नीतियों को बताया गलत, देखें वीडियो

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है. प्रियंका ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को गलत करार दिया है. जानें पूरा विवरण...

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

By

Published : Sep 25, 2019, 11:55 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 1:09 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने कहा है कि मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से आम लोगों के परेशान होने की बात कही है.

दरअसल, प्रियंका ने एक वीडियो ट्वीट किया है. खबरों का हवाला देते हुए बुधवार को प्रियंका ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार की गलत नीतियों की गाज आम लोगों पर गिर रही है.

गौरतलब है कि पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से कई पाबंदियां लगाई गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में इन बैंकों के खाताधारकों को हो रही दिक्कतों से जुड़ी खबरें सामने आई हैं.

इसी बीच प्रियंका ने अपने ट्विटर से एक महिला खाताधारक का वीडियो का शेयर किया है. प्रियंका ने लिखा, 'ये सिसकियां पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी बैंक की खाताधारक एक महिला की हैं. आम लोग परेशान हैं क्योंकि वो आरबीआई के एक औचक आदेश के चलते अपना पैसा बैंक से निकाल नहीं पा रहे.'

ये भी पढ़ें:150वीं गांधी जयंती पर कांग्रेस की पदयात्रा, सोनिया-राहुल-प्रियंका होंगे शामिल

प्रियंका ने आरोप लगाया, 'गलती सरकार की आर्थिक नीतियों की है. गलती शीर्ष अधिकारियों की है. लेकिन गाज निर्दोष और मेहनती लोगों पर गिर रही है.'

बता दें कि खबरों के मुताबिक बैंक नियमों के उल्लंघन के मामले में आरबीआई ने पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी बैंक पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी है जिसके तहत कोई भी खाताधारक छह महीने में सिर्फ एक हजार रुपये निकाल सकता है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 1:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details