दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार 2.0 : स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2019 की हुई शुरुआत, जानें मकसद - swachh survekshan grameen

नरेंद्र मोदी सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण का दूसरा संस्करण लॉन्च किया है. लॉन्च के दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वच्छता अभियान में लोगों को भरपूर भागीदारी देने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि इसका हिस्सा बनना हर एक नागरिक का जिम्मेदारी है. पढ़ें पूरी खबर....

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

By

Published : Aug 14, 2019, 8:53 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:58 AM IST

नई दिल्ली: स्वच्छता अभियान में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए, मोदी सरकार ने आज स्वच्छ सर्वेक्षण का दूसरा संस्करण लॉन्च किया है. जल शक्ति राज्यों और जिलों द्वारा आयोजित इस संस्करण में स्वच्छता मापदंडों पर ध्यान दिया जाएगा.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में 698 जिलों के 17,450 गांवों से सर्वेक्षण के लिए नमूना लिया जाएगा और लगभग 2,50,000 का साक्षात्कार होगा.

लॉन्च के दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत नेस्वच्छता अभियान में लोगों को भरपूर भागीदारी देने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि इस पहल का हिस्सा बनना एक नागरिक की जिम्मेदारी है.

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण- 2019 पर जानकारी देते केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

पढ़ें:LIVE: 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित कर रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

शेखावत ने यहां तक ​​दावा किया कि देश भर में शौचालयों का निर्माण कई कामों में पहला कदम है.

बता दें कि 2018 में हुए स्वच्छ सर्वेक्षण के अनुसार, हरियाणा ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि गुजरात और महाराष्ट्र दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं.

Last Updated : Sep 27, 2019, 12:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details