दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिला ने भगवान से की तुलना तो भावुक हो गए पीएम मोदी

जन औषधि दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए. कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने प्रधानमंत्री की तुलना भगवान से की, जिसके बाद पीएम भावुक हो गए.

etvbharat
पीएम मोदी

By

Published : Mar 7, 2020, 12:20 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 12:47 PM IST

नई दिल्ली : जन औषधि दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए. कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने प्रधानमंत्री की तुलना भगवान से की, जिसके बाद पीएम भावुक हो गए.

दरअसल, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों से बातचीत कर रहे थे. कार्यक्रम में लकवे से पीड़ित महिला दीपा शाह ने कहा कि जन औषधि दवाइयों की वजह से उनकी स्थिति सुधर रही है और खर्च भी कम हुआ है. इस दौरान महिला ने कहा, 'मैंने ईश्वर को तो नहीं देखा, लेकिन मोदी जी मैंने आपको देखा है...' इतना कहते हुए महिला रोने लगी, जिसके बाद पीएम मोदी भी भावुक हो गए.

वह बोलीं, '2011 में मुझे लकवा हुआ था, मैं बोल नहीं पाती थी. इलाज जो चल रहा था काफी महंगा था, जिसकी वजह से घर चलाना तक मुश्किल हो गया था. फिर जन औषधि से दवाएं लेना शुरू किया. जिससे पैसा बचा. पहले दवाइयां 5 हजार की आती थीं, अब 1500 की आती हैं. बाकी बचे पैसों से मैं घर चलाती हूं, फल खाती हूं.'

Last Updated : Mar 7, 2020, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details