नई दिल्ली : जापान में आए शक्तिशाली तूफान 'हगिबीस' की वजह से हुई जनहानि पर पीएम नरेंद्र मोदी ने संवेदना व्यक्त की. साथ ही प्राकृतिक आपदाओं से निबटने के लिए जापान द्वारा की गई तैयारियों की पीएम ने सराहना भी की. इस तरह का तूफान जापान में 50 वर्षों के बाद आया है.
बता दें कि जापान में आए इस तूफान से अब तक 25 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कई लोग लापता हैं, इस वजह से मौत के आकड़ों में वृद्धि होने की आशंका बनी हुई है.
प्रधानमंत्री ने मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं सभी भारतीयों की ओर से जापान में तूफान 'हगिबीस' के कारण हुई जनहानि पर संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और तबाही से जापान के जल्द उबरने की कामना करता हूं.'