दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जापान में 'हगिबीस' तूफान से अब तक 25 मरे, पीएम मोदी ने व्यक्त की संवेदना - हगिबीस तूफान का कहर

जापान में कहर बरपा रहे तूफान 'हगिबीस' पर पीएम नरेंद्र मोदी ने संवेदना व्यक्त की और कहा कि भारत इस कठिन समय में जापान के साथ खड़ा है. लगभग आधी सदी के अंतराल बाद आए इतने भयंकर तूफान से देश के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है जबकि करीब 76 लाख लोगों को प्रशासन ने घर छोड़ कर सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी है. पढ़ें पूरी खबर...

फाइल फोटो

By

Published : Oct 13, 2019, 7:13 PM IST

नई दिल्ली : जापान में आए शक्तिशाली तूफान 'हगिबीस' की वजह से हुई जनहानि पर पीएम नरेंद्र मोदी ने संवेदना व्यक्त की. साथ ही प्राकृतिक आपदाओं से निबटने के लिए जापान द्वारा की गई तैयारियों की पीएम ने सराहना भी की. इस तरह का तूफान जापान में 50 वर्षों के बाद आया है.

बता दें कि जापान में आए इस तूफान से अब तक 25 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कई लोग लापता हैं, इस वजह से मौत के आकड़ों में वृद्धि होने की आशंका बनी हुई है.

प्रधानमंत्री ने मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं सभी भारतीयों की ओर से जापान में तूफान 'हगिबीस' के कारण हुई जनहानि पर संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और तबाही से जापान के जल्द उबरने की कामना करता हूं.'

पीएम मोदी ट्वीट

प्रधानमंत्री ने आगे ट्वीट करते हुए कहा, 'मुझे यकीन है कि जापानी लोग मेरे मित्र शिंजो आबे के नेतृत्व में प्रभावी ढंग से इस प्राकृतिक आपदा से जल्द ही उबर जाएंगे. प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ जापान की तैयारियों की सराहना करता हूं.'

पीएम मोदी का ट्वीट

पढ़ें :जापान में शक्तिशाली तूफान 'हगिबीस' ने दी दस्तक, सामने आ रहीं मौत की खबरें

पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'भारत इस कठिन समय में जापान के साथ मजबूती से खड़ा है. जापान में एक निजी यात्रा पर गए भारतीय नौसैनिक जापान की तुरंत मदद करने में खुश होंगे.'

एक रिपोर्ट के अनुसार जापान में तूफान के कारण सभी नदियां अपने ऊफान पर है. मध्य, पूर्वी और उत्तर पूर्वी क्षेत्र में जहां पर बाढ़ और भूस्खलन आया है, वहां बचाव अभियान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details