ह्यूस्टन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी शहर टेक्सास के ह्यूस्टन में 'हाउडी, मोदी' कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प को 2020 में पुन: निर्वाचित करने की अपील की.
रविवार को पीएम मोदी ने लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा 'अबकी बार, ट्रम्प सरकार'. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प भी 50,000 भारतीय-अमेरिकियों के जनसमूह वाले इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
कार्यक्रम में मोदी और ट्रम्प मजबूती से एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए ढोल-नगाड़ों की आवाज और दर्शकों के जोश के बीच मंच पर पहुंचे. कई दर्शकों ने 'हाउडी, मोदी' लिखी टी-शर्ट पहन रखी थी.