नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है. दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई.
पीएम मोदी ने पाक का नाम लिए बिना उस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया के कुछ नेता भारत विरोधी भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि कुछ नेता अत्यधिक बयानबाजी कर रहे हैं, और क्षेत्र में शांति नहीं देखना चाहते.
पीएम मोदी और ट्रंप की बात बताया जाता है कि दोनों के बीच लगभग आधे घंटे तक बातचीत हुई. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है.
पीएम मोदी और ट्रंप की बात बिंदुवार पढ़ें पीएम मोदी और ट्रंप की वार्ता
प्रधानमंत्री ने ट्रंप को इसी वर्ष जून के अंत में हुए G 20 सम्मेलन के दौरान की गई वार्ता की भी याद दिलाई.
ओसाका में हुई अपनी द्विपक्षीय चर्चा का उल्लेख करते हुए, प्रधान मंत्री ने उम्मीद जताई है कि भारत के वाणिज्य मंत्री और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि आपसी लाभ के लिए द्विपक्षीय व्यापार संभावनाओं पर चर्चा करने के जल्दी ही मिलेंगे.
क्षेत्रीय स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ नेता भारत विरोधी हिंसा के लिए बयान दे रहे है जो कि शांति के लिए अनुकूल नहीं है.
प्रधानमंत्री ने हिंसा, आंतकवाद और सीमा पार के आंतकी गतिविधियों से मुक्त वातावरण बनाने पर भी जोर दिया है.
पढ़ेंःभूटान नरेश संग लंच के बाद भारत लौटे पीएम मोदी
अफगानिस्तान की आजादी के सौ साल पूरे होने के अवसर को याद करते हुए पीएम ने कहा कि भारत एकजुट, सुरक्षित, लोकतंत्र के लिए दीर्घकालिक और अटूट प्रतिबद्धता के साथ अफगानिस्तान के लिए खड़ा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को लगातार संपर्क में बने रहने की सराहना की है.