दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यकीन मानिए, दीदी के भतीजे का डब्बा गोल होने वाला है : PM मोदी - modi in basirhat

अमित शाह की रैली में हुए बवाल के बाद आज पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने आज बंगाल में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया. पढ़ें मुख्य बातें.

बसीरहाट की रैली में मोदी

By

Published : May 15, 2019, 5:14 PM IST

Updated : May 15, 2019, 10:26 PM IST

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि दीदी के गुंडे बंगाल में बम और बंदूक लेकर तबाही मचाने पर तुले हुए हैं,लेकिन लोकतंत्र के प्रति श्रद्धा को लेकर बंगाल के मेरे भाई-बहन डटकर खड़े हैं.पीएम मोदी ने कहा कि ममता ने दो दिन पहले ही बदला लेने का एलान कर दिया था.

बंगाल की जनता का आह्वान करते हुए मोदी ने कहा 'आपका यही हौसला, आपका यही जोश ममता दीदी की इस अत्याचारी सत्ता को एक न एक दिन जड़ से उखाड़ देगा'

पीएम मोदी के संबोधन का अंश

पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी ने अपना एजेंडा 24 घंटों के भीतर पूरा कर लिया. उन्होंने कहा कि सभी सर्वेक्षणों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाया जा रहा है. बंगाल में जनसमर्थन मिलने का दावा करते हुए मोदी ने कहा कि ये राज्य बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें जीतने में सहायक बनेगा.

पीएम मोदी के संबोधन का अंश

बसीरहाट के बाद पीएम मोदी ने डायमंड हार्बर में भी एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ब्यूरोक्रेसी और पुलिस पर काफी दबाव है. उन्होंने कहा कि इसका प्रमाण एक पूर्व आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या करना है.

पीएम मोदी के संबोधन का अंश

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं एक गंभीर आरोप लगा रहा हूं. जिस व्यक्ति ने अपना पूरा जीवन यहां के लोगों की रक्षा करने में लगा दिया, उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया.

पीएम मोदी के संबोधन का अंश

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक का जिक्र करते हुए कहा 'यकीन मानिए, इस बार दीदी के भतीजे का डब्बा गोल है. चुनाव नतीजे आने के बाद भतीजे के ऑफिस पर 'घुसपैठिया ताला' भी लग जाने वाला है.

बता दें कि ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक डायमंड हार्बर संसदीय सीट से TMC के उम्मीदवार हैं.

इससे पहले बसीरहाट की रैली में प्रियंका शर्मा की घटना का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि जिन बेटियों को दीदी जेल में डालने का काम कर रही हैं, वही आपको सबक देने वाली हैं. पीएम ने सवाल करते हुए कहा कि एक तस्वीर के लिए इतना गुस्सा?

पीएम मोदी के संबोधन का अंश

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी आप खुद एक कलाकार हैं. मैं आपसे आग्रह करूंगा कि आप मेरा भद्दे से भद्दा चित्र बनाइए, और 23 मई के बाद, मेरी पीएम शपथ के बाद, मेरी जो तस्वीर आपने बनाई है, वो मुझे भेंट करें. मैं आप पर FIR नहीं करूंगा.

पीएम मोदी का बिंदुवार संबोधन

  • ममता दीदी मत भूलिए कि ये 21वीं सदी का भारत है अगर पश्चिम बंगाल की जनता आपको सातवें आसमान पर बिठा सकती है, तो यही जनता आपको वापस जमीन पर भी गिरा सकती है.
  • सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अपने ही सपूतों पर सवाल उठाने वाली दीदी को सबक सिखाना जरूरी है.
  • देश के हितों के खिलाफ जाकर पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाने वाली दीदी को सबक सिखाना जरूरी है.
  • दीदी, सत्ता तो सेवा का माध्यम होती है. आप सत्ता और जनता को अपना गुलाम समझने की भूल कर रही हो.
  • दीदी, जनता को धोखा आप दो, चिटफंड के नाम पर गरीबों का पैसा आप लूटो, भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए धरने पर आप बैठो.
  • जब पश्चिम बंगाल की जनता आपसे हिसाब मांगे तो आप गालियां देने पर उतर आई, हिंसा और आगजनी करने लगी.
  • क्या लगता है आपको कि आपकी गालियों और धमकियों से मोदी डर जायेगा
  • बंगाल में भाजपा नेताओं को रैली नहीं करने दी जा रही.
  • वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. उम्मीदवारों पर हमले किए जा रहे है, यहां तक की नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र को भी आपके गुंडों ने नहीं छोड़ा.
  • मैं भाजपा के और पश्चिम बंगाल के उन साथियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जिनकी पिछले कुछ दिनों में टीएमसी के गुंडों ने हत्या की है.
  • जो घायल हैं, उनके मैं जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.लोकतंत्र के लिए आपका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
  • पश्चिम बंगाल में गणतंत्र को फिर से स्थापित करने के लिए आपका हौसला और इच्छशक्ति पूरा देश बड़े आदर के साथ देख रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर होकर ममता बनर्जी लोकतंत्र का गला घोंट रही हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल के 'भद्रक लोक' की संस्कृति समाप्त कर दी है.

ये भी पढ़ें: कोलकाता: अमित शाह के रोड शो में बवाल, घटनास्थल पर पहुंची CM ममता

बता दें कि कल कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान जमकर बवाल हुआ था. विद्यासागर कॉलेज में मूर्तियां भी तोड़ी गईं. हिंसा करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस और पार्टी के छात्र नेताओं पर लगा है.

Last Updated : May 15, 2019, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details