नई दिल्ली/चित्तौड़गढ़: श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से बीजेपी को वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कमल के निशान पर वोट बटन दबाने पर उन्हें आतंक के खिलाफ लड़ाई में ताकत मिलेगी.
रविवार को पीएम मोदी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में जनसभा कर रहे थे. उन्होंने लोगों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए भाजपा को वोट देने की लोगों से अपील की.
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत संकट की इस घड़ी में श्रीलंका के साथ खड़ा है. उन्होंने अपने संबोधन में इस घटना की निंदा करते हुए बम धमाकों में अपने परिजनों को खोने वाले वाले लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की.
प्रधानमंत्री ने श्रीलंका के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा, 'आप सब जब वोट देने जाएंगे और कमल का बटन दबाएंगे, तो मन में यह भी तय करिए कि आप आतंकवाद को खत्म करने लिए बटन (ईवीएम पर) दबा रहे हैं. आपकी एक उंगली में ताकत है. आप कमल के निशान पर बटन दबाएंगे, तो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की मुझे ताकत मिलेगी.'
मोदी ने सवालिया लहजे में पूछा 'आतंकवाद खत्म और नेस्तनाबूद होना चाहिए कि नहीं' इस पर जनता ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. मोदी ने अगला सवाल किया. 'कौन कर सकता है यह काम? लोगों के बीच से मोदी - मोदी की आवाज दोबारा आई.
इसके बाद उन्होंने कहा, 'मोदी के सिवा कोई नाम दिखता है, तो हमें बता दीजिए. कोई कर सकता है क्या? '