दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आतंक के खात्मे के लिए BJP को वोट करें, श्रीलंका की घटना के बाद मोदी ने की अपील - loksabha elections 2019

पड़ोसी देश श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आतंक के खिलाफ लड़ाई का संकल्प दोहराया है. एक चुनावी रैली में मोदी ने कहा कि बीजेपी को बहुमत मिलने पर उन्हें आतंक के खिलाफ लड़ाई की ताकत मिलेगी. पढ़ें मोदी का संबोधन...

जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी

By

Published : Apr 21, 2019, 6:23 PM IST

Updated : Apr 21, 2019, 8:05 PM IST

नई दिल्ली/चित्तौड़गढ़: श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से बीजेपी को वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कमल के निशान पर वोट बटन दबाने पर उन्हें आतंक के खिलाफ लड़ाई में ताकत मिलेगी.

रविवार को पीएम मोदी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में जनसभा कर रहे थे. उन्होंने लोगों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए भाजपा को वोट देने की लोगों से अपील की.

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत संकट की इस घड़ी में श्रीलंका के साथ खड़ा है. उन्होंने अपने संबोधन में इस घटना की निंदा करते हुए बम धमाकों में अपने परिजनों को खोने वाले वाले लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की.

प्रधानमंत्री ने श्रीलंका के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा, 'आप सब जब वोट देने जाएंगे और कमल का बटन दबाएंगे, तो मन में यह भी तय करिए कि आप आतंकवाद को खत्म करने लिए बटन (ईवीएम पर) दबा रहे हैं. आपकी एक उंगली में ताकत है. आप कमल के निशान पर बटन दबाएंगे, तो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की मुझे ताकत मिलेगी.'

बाड़मेर में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी.

मोदी ने सवालिया लहजे में पूछा 'आतंकवाद खत्म और नेस्तनाबूद होना चाहिए कि नहीं' इस पर जनता ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. मोदी ने अगला सवाल किया. 'कौन कर सकता है यह काम? लोगों के बीच से मोदी - मोदी की आवाज दोबारा आई.

इसके बाद उन्होंने कहा, 'मोदी के सिवा कोई नाम दिखता है, तो हमें बता दीजिए. कोई कर सकता है क्या? '

पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा, 'हमने आतंकियों को घर में घुसकर मारा. भारत ने पाकिस्तान की धमकी से डरने की नीति को छोड़ दिया. हमने आतंकियों के मन में डर पैदा किया, नहीं तो आये दिन धमाके करते रहते थे. अब पांच से सब बंद है. हमने पाकिस्तान के सारी हेकड़ी निकाल दी. उसे कटोरा लेकर दुनिया भर में घूमने को मजबूर कर दिया.'

ये भी पढ़ें: श्रीलंका में आठ जगहों पर सीरियल बम धमाके, 207 की मौत, सैकड़ों घायल

बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि इस बार जब आप कमल के निशान पर बटन दबाएंगे, तो आपके भीतर न सिर्फ एक नागरिक की सतर्कता होनी चाहिए.

मोदी ने कहा कि आम लोगों के बीच एक वीर सैनिक की सतर्कता भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के उज्जवल भविष्य के लिए नागरिक वोट डालते हैं. सबसे बड़ा देश होता है, इसलिए देश के लिए वोट डालना है.

उन्होंने कहा, 'आज श्रीलंका में जो कुछ भी हुआ है... भारत पूरी मजबूती के साथ श्रीलंका वासियों के साथ खड़ा है. सकंट की इस घड़ी में भारत, श्रीलंका की जो भी मदद कर सकता है... हर मदद के लिए तैयार है.'

(भाषा इनपुट)

Last Updated : Apr 21, 2019, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details