नई दिल्ली : भारत में कोरोना संकट गहराता दिख रहा है. पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने पूरे देश को लॉकडाउन करने के लिए कहा है. प्रधानमंत्री ने इस दौरान कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाने का एलान भी किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस के संक्रमण की साइकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है. इसलिए आप घर में रहें, घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें. देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच, आपको, आपके बच्चों को, आपके माता पिता को, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को, पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी.