दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना से लड़ने के लिए 15,000 करोड़ रुपये का फंड - corona fight

प्रधानमंत्री मोदी ने आज कोरोना संकट को लेकर देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए 15,000 करोड़ रुपये का अलग फंड बनाया है. उन्होंने आज रात से देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Mar 24, 2020, 9:31 PM IST

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संकट गहराता दिख रहा है. पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने पूरे देश को लॉकडाउन करने के लिए कहा है. प्रधानमंत्री ने इस दौरान कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाने का एलान भी किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस के संक्रमण की साइकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है. इसलिए आप घर में रहें, घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें. देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच, आपको, आपके बच्चों को, आपके माता पिता को, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को, पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 15000 करोड़ रुपये का एलान किया है. उन्होंने कहा कि राशि से कोरोना से जुड़ी टेस्टिंग फेसिलिटीज, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट्स, आइसोलेशन बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर और अन्य जरूरी साधनों की संख्या तेजी से बढ़ाई जाएगी.

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बनी स्थितियों के बीच, केंद्र और देशभर की राज्य सरकारें तेजी से काम कर रही है. रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए सरकार निरंतर कोशिश कर रही हैं.

पढ़ें : कोरोना संकट पर पीएम सख्त, कहा- आज रात से पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरी आपसे प्रार्थना है कि इस बीमारी के लक्षणों के दौरान, बिना डॉक्टरों की सलाह के, कोई भी दवा न लें. किसी भी तरह का खिलवाड़, आपके जीवन को और खतरे में डाल सकता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details