दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, चुनाव परिणाम पर नहीं की टिप्पणी - महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव

आज महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम ने दिल्ली से वाराणसी के कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थें. जानें पूरा विवरण...

पीएम मोदी

By

Published : Oct 24, 2019, 4:53 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 6:11 PM IST

वाराणसी : महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में इस समय त्योहार का वातावरण है. उत्साह, उमंग का माहौल है. आप सब दीपावली, छठ पूजा जैसे उत्सवों की तैयारी में जुटे होंगे.

दरअसल पूर्व निर्धारित 'दीपोत्सव कार्यकर्ता संवाद' कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री ने यह बातचीत की.

संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा :

  • इस बार हम तय करेंगे कि हम दिवाली के दिनों में कोई भी चीज बर्बाद नहीं होने देंगे और उसे किसी न किसी जरूरतमंद तक पहुंचाएंगे. सम्मान के साथ उसे भी वो चीज खिलाएंगे। आप अगर जनसामान्य के सुख दुख के साथी बनकर दिवाली मनाएंगे तो उसका अलग ही आनंद है.
  • मैंने इस बार कहा है कि इस दिवाली पर 'भारत की लक्ष्मी' क्यों न हम मनाये, हमारे इलाके में कोई न कोई ऐसी बेटी होगी जिसने अच्छा काम किया होगा। क्यों न हम इस बार भारत की लक्ष्मी का शुभारंभ करें और इसके द्वारा हमारी बेटियों का सम्मान करें.
    बीजेपी कार्यकर्ताओं को PM मोदी का संबोधन
  • क्या हम निर्णय कर सकते हैं कि 2022 तक हम केवल लोकल चीजें खरीदेंगे. अगर हमारे गांव में चीजें बनती हैं तो हम बाहर से नहीं लेंगे. गांव में नहीं हैं तो ब्लाक, जिले या राज्य से लेगें. लेकिन कोशिश करेंगे कि जो भी हम लें वो लोकल लें.
  • गांधी 150 हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ा अवसर है, जो हम सभी को प्रेरणा देता है. गांधी 150 के माध्यम से देश को एक नई ऊर्जा मिले, एक नया विश्वास पैदा हो, इस दिशा में हमें ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
  • दुनिया में जहां भी मेरा सम्मान होता है वो प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि 130 करोड़ हिन्दुस्तानियों का सम्मान होता है, मैं तो एक निमित्त मात्र हूं.
  • चाहे सेना का जवान हों, अर्धसैनिक बल हों, पुलिस के जवान हों, एनडीआरएफ के जवान हों या छोटे-छोटे कर्मचारी हों, इन सभी का योगदान हमारी खुशियों को चार गुना कर देता है. इन्हीं के कारण हम त्योहार मना पाते हैं.
  • आज जब हम अपनों के बीच दिवाली मना रहे हैं तब उन लाखों वीर बेटे-बेटियों और उनके परिवारों को भी शुभ कामनाएं देना हमारा कर्तव्य बनाता है.
  • अपनी खुशियों के बीच हमें उन सबका स्मरण करना चाहिए जो हमारे लिए जीते हैं, जूझते हैं. देश में इस समय त्योहार का वातावरण है. उत्साह, उमंग का माहौल है. आप सब दीपावली, छठ पूजा जैसे उत्सवों की तैयारी में जुटे होंगे.
    बीजेपी कार्यकर्ताओं को PM मोदी का संबोधन
  • इस अवसर पर आप सभी से मिलना मेरे लिए भी खास हो जाता है. आप कार्यकर्ताओं से मिलकर मेरा उत्साह भी बढ़ जाता है.दुनिया में जहां भी मेरा सम्मान होता है वो प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि 130 करोड़ हिन्दुस्तानियों का सम्मान होता है, मैं तो एक निमित्त मात्र हूं.
  • आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत ने फिर से लंबी छलांग लगाई है.
  • भारत जैसा बड़ा देश लगातार तीन बार प्रगति करता रहे, ऐसा वर्ल्ड बैंक के इतिहास में पहली बार हुआ है, ऐसा मुझे बताया गया है.
  • हमारी आंख में एक तिनका भी पड़ जाये तो बहुत दर्द होता है, उन अबोल पशुओं के पेट से इतना प्लास्टिक निकला कितना दर्द होता होगा, लेकिन अब देश ने ठान लिया है, देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाना है.
  • मैं पिछले दिनों पशु आरोग्य कैंप के लिए मथुरा आया था, वहां डॉक्टर पशुओं के ऑपरेशन कर रहे थे.
  • कुछ गायों और भैंसों के ऑपरेशन के बाद उनके पेट से कई किलो प्लास्टिक निकला.
  • आयुष्मान भारत योजना का लाभ अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग उठा चुके हैं. देश में 10 करोड़ से अधिक लोगों को ई-कार्ड्स जारी किए जा चुके हैं.
  • वाराणसी में ही 1.65 लाख से अधिक लोगों को योजना के गोल्डन कार्ड्स मिल चुके हैं.
Last Updated : Oct 24, 2019, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details