मेंगलुरू: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस-जेडीएस (जनता दल सेक्यूलर) गठबंधन और उनके जैसे दल 'परिवारवाद' से प्रेरित हैं और वे परिवार के आखिरी सदस्य को भी सत्ता देने में विश्वास करते हैं.
मोदी ने यहां एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, जेडीएस और अन्य से उलट भाजपा को 'राष्ट्रवाद' से प्रेरणा मिलती है.
मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव इसको लेकर नहीं है कि कौन सांसद बनेगा या प्रधानमंत्री या मंत्री बनेगा बल्कि इसको लेकर है कि 'न्यू इंडिया (नया भारत)' कैसा हो और उसकी क्या प्रेरणा होनी चाहिए.
मोदी ने कहा, 'कांग्रेस-जेडीएस के लिए प्रेरणा 'परिवारवाद' है जबकि हमारी प्रेरणा 'राष्ट्रवाद' है. वे अपने परिवार के आखिरी सदस्यों को भी सत्ता देने के तरीके खोजते हैं जबकि हम उन लोगों को आगे लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जो समाज की आखिरी पंक्ति में हैं.'
मोदी ने कहा, 'उनका दर्शन वंशोदय है जबकि हमारा अंत्योदय. उनके वंशोदय की वजह से भ्रष्टाचार और अन्याय होगा और हमारे अंत्योदय की वजह से पारदर्शिता और ईमानदारी का गौरव बढ़ेगा.'
उन्होंने कर्नाटक में अपने प्रचार के दूसरे दिन कांग्रेस की वंशवादी राजनीति पर हमला जारी रखते हुए कहा, 'यह वंशोदय उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को नजरंदाज करेगा जबकि हमारा अंत्योदय एक चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बनाएगा.'
पढ़ें- मोदी का द. भारत दौराः चिदंबरम पर हमला, 'पिता बने मंत्री, बेटा ने देश लूटा'
उन्होंने कहा कि भाजपा का 'अंत्योदय' समाज के अज्ञात चेहरों का सम्मान करता है. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष पहले किसने सोचा था कि एक आदिवासी क्षेत्र में वनस्पति की प्रजातियों का संरक्षण करके जनता की सेवा करने वाले किसी व्यक्ति को पद्मश्री जैसा सम्मान मिलेगा.
उन्होंने कहा, 'यह अंतर आया है. जब मैं टूटी चप्पल पहने लोगों को राष्ट्रपति भवन में गर्व के साथ पद्मश्री लेते देखता हूं तो मुझे लगता है कि यही मेरा असली भारत है.'