नई दिल्ली : मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शनिवार को छह महीने पूरे हो गए. इस दौरान सरकार ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, मंत्रियों द्वारा उसका ब्योरा दिया जा रहा है. इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में नए भारत के सृजन की बात कही है. उन्होंने अपने ट्वीट संदेश में कहा, 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के सिद्धांत से प्रेरित और 130 करोड़ भारतीयों के आशीर्वाद से एनडीए सरकार भारत के विकास और 130 करोड़ भारतीयों के जीवन को सशक्त बनाने के लिए नए जोश के साथ काम कर रही है.
पीएम ने कहा, 'पिछले छह महीनों के दौरान, हमने विकास को बढ़ाने, सामाजिक सशक्तिकरण को तेज करने और देश की अखंडता के लिए कई फैसले लिए। हम आने वाले समय में बहुत कुछ करने की आकांक्षा रखते हैं, जिससे समृद्ध और प्रगतिशील नए भारत का सृजन किया जा सके.'
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले छह महीने की अवधि में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद आतंकवाद पर प्रभावी नियंत्रण, अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले को देश में शांतिपूर्वक स्वीकार किये जाने और वैश्विक आर्थिक मंदी के भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभावों को न्यूनतम करने को बड़ी उपलब्धि बताया है.
जावड़ेकर ने शनिवार को कहा, ''मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आज छह महीने पूरे हुए हैं. इन छह महीनों में देश ने तरक्की की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. हम इस कार्यकाल में 'देश हित प्रथम' की नीति पर आगे बढ़ रहे हैं.''
पढ़ें- मोदी को 'छोटे भाई' उद्धव के साथ सहयोग करना चाहिए : शिवसेना
उन्होंने कहा, 'इस दौरान जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाया गया और पिछले चार महीने में कश्मीर में आतंकवाद एकदम कम है. कश्मीर में पहले आतंकवाद हावी होता था, अब आतंकवाद पीछे हट गया है. यह बड़ा बदलाव इस दौरान आया है और वहां जनजीवन सुव्यवस्थित है. इसलिए अब जम्मू-कश्मीर में भी विकास के नए रास्ते खुले हैं.'
जावड़ेकर ने कहा कि पिछले छह माह में संसद के दो सत्रों के दौरान पहली बार सबसे अधिक काम हुआ. उन्होंने कहा कि इस दौरान देश के रक्षा कवच में राफेल विमान का शामिल होना भी देश की सुरक्षा के लिहाज से बड़ी उपलब्धि रही.