दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोबाइल फोन से भरी लॉरी को लूटकर भागे अज्ञात हमलावर - आंध्र,तमिलनाडु बॉर्डर पर चोरी

आंध्र प्रदेश के चित्तौड़ जिले में चोरों ने फिल्मी अंदाज़ में एक चोरी को अंजाम दिया और लगभग 7 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन से भरी एक लॉरी को लूटकर गायब हो गये.पुलिस ने लॉरी ड्राइवर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

truck loot
truck loot

By

Published : Aug 26, 2020, 8:37 PM IST

आंध्र प्रदेशःआंध्र प्रदेश-तमिलनाडु बॉर्डर पर फिल्मी अंदाज में एक लॉरी को लूट लिया गया. आंध्र प्रदेश के चित्तौड़ जिले के नागरी में अज्ञात हमलावरों द्वारा मोबाइल फोन से भरी एक लॉरी को लूट लिया गया.

लॉरी ड्राइवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह लॉरी तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में स्थित श्रीपेरूम्बुदूर के शियोमी गोदाम से सेलफोन लेकर मुंबई जा रहा था. जिसे एपी सीमा पर पहुंचने पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रोक दिया गया था. ऐसा अनुमान लगाया गया है कि चुराए गए सेलफोन की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है.

लॉरी ड्राइवर ने पुलिस को यह भी बताया कि, चोर उसके पैर और हाथ बांधकर लॉरी लेकर चले गये. पुलिस को वह लॉरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुत्तूर के पास मिली. उस लॉरी में 16 पेटियों में लगभग 15,000 सेल फोन थे, जिसमें से 8 पेटियों को दूसरे लॉरी में स्थानांतरित कर दिया गया था.

पुलिस ने लॉरी ड्राइवर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेः-तमिलनाडु सरकार ने नीट 2020 में राज्य के छात्रों के लिए मांगी छूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details