दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू क्षेत्र में मोबाइल, इंटरनेट सेवाएं फिर बंद - जम्म में अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

जम्मू के पांच जिलों में एक दिन पहले शुरू की गई मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं फिर से बंद कर दी गई हैं. प्रशासन ने जम्मू में मोबाइल के माध्यम से फैलाई जा रहीं अफवाहों को रोकने के लिए यह कदम उठाया है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 18, 2019, 1:54 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:47 AM IST

श्रीनगर: जम्मू में फैलाई जा रही अफवाहों को रोकने के लिए एक बार फिर पांच जिलों में कम गति की 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई. एक दिन पहले ही इन सेवाओं को बहाल किया गया था.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि संबंधित अधिकारियों ने सेवा प्रदाताओं से पूर्वाह्न के करीब सेवाओं को बंद करने के निर्देश दिए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि अफवाहों को फैलने से रोकने और शांति बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया.

करीब एक पखवाड़े बाद शुक्रवार और शनिवार की दरम्यिानी रात को जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर और रियासी जिलों में कम गति की मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल की गई थी.

केंद्र द्वारा जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करने से एक दिन पहले चार अगस्त को जम्मू क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं.

पढ़ें-जम्मू में 2G इंटरनेट सेवा शुरू श्रीनगर में लैंडलाइन सेवा भी बहाल

इस कदम से कुछ वक्त पहले राज्य में कर्फ्यू लगा दिया गया था. हालांकि, बाद में पाबंदियों में ढील दे दी गई थी.

जम्मू क्षेत्र के पांच जिलों में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल करने के फौरन बाद जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर फर्जी संदेश या वीडियो प्रसारित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 27, 2019, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details