दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमरनाथ यात्रियों के लिए CRPF ने शुरू किया मोबाइल सहायता केंद्र - central government

श्रद्धालुओं की सुविधाओं के मद्देनजर सीआरपीएफ ने एक सचल सहायता केंद्र की शुरुआत की है. जानें इस केंद्र को लेकर सीआरपीएफ के प्रवक्ता आशीष कुमार झा ने क्या जानकारी दी....

अमरनाथ यात्रियों के लिए सीआरपीएफ ने शुरू किया मोबाइल सहायता केंद्र

By

Published : Jul 6, 2019, 7:38 PM IST

जम्मू कश्मीरः केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों की मदद के लिए एक सचल सहायता केंद्र शुरु किया है.

बता दें कि, सीआरपीएफ द्वारा शुरू यह केंद्र शिविरों में रह रहे श्रद्धालुओं तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान करेगा.

यह केंद्र सीआरपीएफ द्वारा जम्मू रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे पर स्थापित सहायता डेस्क के अतिरिक्त है.

तीर्थयात्रियों ने सीआरपीएफ के इस कदम का स्वागत किया है.

जम्मू में सीआरपीएफ के प्रवक्ता आशीष कुमार झा ने बताया कि जम्मू शहर में आये इन श्रद्धालुओं के लिए 18 शिविर तैयार किए गए हैं और इन शिविरों में रुके तीर्थयात्रियों की मदद के लिए ये सचल सहायता केंद्र बनाया गया है.

पढ़ेंः बाबा बर्फानी की जय के साथ शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इस केंद्र का उद्देश्य तीर्थ के लिए आये लोगों को सुरक्षा, सहायता और चिकित्सा मुहैया कराना है.

उन्होंने कहा कि, यह केंद्र यात्रा के अंतिम दिन 15 अगस्त तक कार्यरत रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details