बेंगलुरु : कर्नाटक के मैसूर जिले में बाइक चलाते समय एक व्यक्ति के जेब मोबइल विस्फोट कर गया. इससे व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है.
यह घटना करनकोट के मैसूर जिले के नंजनगुडु तालुक के हुलहल्ली में हुई. घायल व्यक्ति का नाम एच.एम बसवाराजू है.
बेंगलुरु : कर्नाटक के मैसूर जिले में बाइक चलाते समय एक व्यक्ति के जेब मोबइल विस्फोट कर गया. इससे व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है.
यह घटना करनकोट के मैसूर जिले के नंजनगुडु तालुक के हुलहल्ली में हुई. घायल व्यक्ति का नाम एच.एम बसवाराजू है.
बता दें कि जब बसवाराजू ने यात्रा के दौरान फोन कॉल प्राप्त करने के लिए जेब से जब मोबाइल निकाला कि विस्फोट हो गया. इस विस्फोट की वजह से उसकी बाइक नियंत्रण से बाहर चली गई और वह गिर गया.
यह भी पढ़ें :कर्नाटक में सात वर्षीय वैद्रुथी को मानद डॉक्टरेट की उपाधि
गिरने की वजह से बसवाराजू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे मैसूर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.