रांची : झारखंड के दुमका जिले के एक निजी अस्पताल में क्रिटिकल केस देखने को मिला. यहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए एक मरीज के यूरिनरी ब्लैडर से मोबाइल चार्ज करने वाला केबल बाहर निकाला है.
कहा जा रहा है कि चार महीने पहले नशे की हालात में युवक ने मोबाइल फोन के वायर के दो टुकड़े अपने मूत्र मार्ग से अंदर डाल दिया था, जिसके बाद उसे परेशानी होने लगी. कुछ समय बाद उसकी स्थति काफी नाजुक हो गई और वह दर्द से परेशान रहने लगा. युवक ने दुमका अस्पताल में जाकर इसकी पूरी जानकारी दी. इसके बाद ऑपरेशन के जरिए केबल निकाला गया. फिलहाल युवक ठीक है.
जानकारी देती अस्पताल की डॉक्टर दुमका नगर थाना क्षेत्र के आनंद कुमार सिंह नाम के एक युवक ने नशे की हालत में एक मोबाइल फोन वायर के दो टुकड़े कर उसे अपने मूत्र मार्ग से अंदर डाल लिया था. आनंद दुमका के निजी अस्पताल में पहुंचा और इसकी जानकारी दी कि चार माह पहले उसने वायर को अपने अंदर कर लिया है. डॉक्टरों ने इसे गंभीरता से लिया और जांच की एक्सरे में वायर नजर आ रहा था.
चिकित्सकों ने की ऑपरेशन
ऑपरेशन कर उसके यूरिनरी ब्लैडर से तार को बाहर निकाल लिया है. ऑपरेशन करने वाले डॉ सुनील कुमार ने बताया कि यह पहले भी एक-दो हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा लेकिन वहां इलाज क्यों नहीं कराया यह मुझे नहीं मालूम लेकिन जब यह केस उनके पास आया तो उन्होंने इसका इलाज किया है. डॉक्टर ने कहा कि यह काफी खतरनाक हो सकता था, किडनी डैमेज हो सकती थी और कैंसर की भी संभावना थी.