रामगढ़: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के गड़के में बच्चा चोर की अफवाह में भीड़तंत्र ने एक शख्स की जमकर पिटाई की. इसके कारण उस शख्स की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, परिजन सभी को निर्दोष बता रहे हैं.
इलाज के दौरान मौत
जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब एक बजे गड़के गांव में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर हो गया. घटना की जानकारी रामगढ़ पुलिस को मिली. किसी तरह उसे वहां से सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रांची रिम्स भेज दिया गया. लेकिन रिम्स में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संतोष, राजू, गिरधारी, महेंद्र, बसंत मुंडा सभी लड़के गड़के के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- रामगढ़: बच्चा चोरी की अफवाह में पिटाई से मौत मामला, 5 गिरफ्तार, 50-60 लोगों पर FIR
गिरफ्तार युवक निर्दोष: परिजन
वहीं गिरफ्तार आरोपी के परिजनों का कहना है कि सुबह से ही एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में गांव में देखा जा रहा था. लोग उसे गांव के बाहर बार-बार निकाल रहे थे लेकिन रात में उसने एक बच्चे को पकड़ने का प्रयास किया और हल्ला होने पर वह भागने लगा.
इसी दौरान गांव के बाहर ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने कहा कि उन लोगों को पता नहीं है कि उनके बच्चे को किस लिए पकड़ा गया है. रात में जब पुलिस उनके बच्चे को उठा रही थी तब पुलिस ने इनके साथ भी दुर्व्यवहार किया है. परिजन सभी गिरफ्तार युवकों को निर्दोष बता रहे हैं.