दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड फिर हुआ शर्मसार ! रामगढ़ में मॉब लिंचिंग के बाद व्यक्ति की मौत - रामगढ़ में मॉब लिंचिंग की घटना

रामगढ़ जिले में इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह बढ़ती जा रही है. इसका शिकार आए दिन संदिग्ध हो रहे हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद लोग जागरूक नहीं हो रहे और अजनबियों की जान लेने पर उतारू हैं. रामगढ़ में दो घटनाएं घटी, जिसमें एक युवक की मौत तक हो गई. वहीं दूसरे को पुलिस ने बचा लिया. जानें क्या है पूरा मामला...

रामगढ़ में मॉब लिंचिंग के बाद मौत

By

Published : Sep 5, 2019, 12:03 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 12:04 PM IST

रामगढ़: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के गड़के में बच्चा चोर की अफवाह में भीड़तंत्र ने एक शख्स की जमकर पिटाई की. इसके कारण उस शख्स की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, परिजन सभी को निर्दोष बता रहे हैं.

इलाज के दौरान मौत
जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब एक बजे गड़के गांव में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर हो गया. घटना की जानकारी रामगढ़ पुलिस को मिली. किसी तरह उसे वहां से सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रांची रिम्स भेज दिया गया. लेकिन रिम्स में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

रामगढ़ में मॉब लिंचिंग के बाद मौत

घटना के बाद पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संतोष, राजू, गिरधारी, महेंद्र, बसंत मुंडा सभी लड़के गड़के के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- रामगढ़: बच्चा चोरी की अफवाह में पिटाई से मौत मामला, 5 गिरफ्तार, 50-60 लोगों पर FIR

गिरफ्तार युवक निर्दोष: परिजन
वहीं गिरफ्तार आरोपी के परिजनों का कहना है कि सुबह से ही एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में गांव में देखा जा रहा था. लोग उसे गांव के बाहर बार-बार निकाल रहे थे लेकिन रात में उसने एक बच्चे को पकड़ने का प्रयास किया और हल्ला होने पर वह भागने लगा.

इसी दौरान गांव के बाहर ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने कहा कि उन लोगों को पता नहीं है कि उनके बच्चे को किस लिए पकड़ा गया है. रात में जब पुलिस उनके बच्चे को उठा रही थी तब पुलिस ने इनके साथ भी दुर्व्यवहार किया है. परिजन सभी गिरफ्तार युवकों को निर्दोष बता रहे हैं.

पांच लोग गिरफ्तार
पुलिस ने कहा कि घटना के बाद पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है. सभी युवक मॉब लिंचिंग की घटना में शामिल थे. पूरी जांच की जा रही है और इसमें जो भी लोग शामिल होंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- असम मॉब लिंचिंग: असम में डॉक्टर की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

भीड़ ने जमकर पीटा
बता दें कि पहली घटना पतरातू प्रखंड के भदानी नगर थाना क्षेत्र की है. यहां देर रात चिकोर गांव में एक युवक दर्शन गंझू को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों की भीड़ ने जमकर पीटा. रस्सी से दोनों हाथ-पैर बांधकर रात भर उसे पीटते रहे. पिटाई के कारण कई बार युवक बेहोश होता रहा. बेहोश होने के बाद ग्रामीण पानी दे-दे कर होश में लाते रहे और जैसे ही होश में आता था, उसकी पिटाई फिर से शुरू कर देते थे.

बच गई जान
ग्रामीणों की पिटाई से लहूलुहान होने के बाद वहां पहुंची पुलिस ने उस युवक को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय अस्पताल में इलाज करवाया है. पुलिस के मौके पर पहुंचने से युवक की जान बच गई, लेकिन भीड़ तंत्र का खौफनाक चेहरा लगातार रामगढ़ जिला में दिखने लगा है.

ये भी पढ़ें- बच्चा चोरी की अफवाह में हिंसक हो रही भीड़, गाइडलाइंस के भरोसे झारखंड पुलिस

पुलिस ने बचाई जान
दूसरी घटना कुजू थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी के आरोप में एक स्थानीय युवक को भीड़तंत्र ने जमकर पीट डाला. कुछ लोग बीच-बचाव करते नजर आए, लेकिन भीड़ ने किसी की न सुनते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उस युवक को किसी तरह भीड़ से निकालकर इलाज कराया और थाने ले गई.

Last Updated : Sep 29, 2019, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details